मानव जीवन में सत्यनिष्ठा एवं न्यायगामिता ही मनुष्य की असली पूँजी है जिला मंत्री राजेश तिवारी
प्रयागराज। मानव जीवन में सत्यनिष्ठा एवं न्यायगामिता ही मनुष्य की असली पूँजी है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने मिष्ठान एवं किराना मर्चेन्ट प्रोपराइटर रजनीश पाण्डेय से उनके निज शॉप सुहास कोरांव प्रयागराज में कही।गौरतलब हो जिला मंत्री किसी विशेष कार्य से सुहास कोरांव प्रयागराज पधारे हुए थे उसी दरमियान प्रोपराइटर श्री पाण्डेय से जिला मंत्री की अभीष्ट मुलाकात हुई।जिला ने प्रोपराइटर श्री पाण्डेय के शॉप में जलपान किया एवं अपने उद्बोधन में कहा कि प्रोपराइटर श्री पाण्डेय बहुत ही नेकदिल इन्सान हैं एवं सत्य तथा न्याय के अनुयायी हैं और इनके शॉप में मिष्ठान एवं समोसा इत्यादि एकदम शुद्ध एवं ताजे उचित दाम में प्राप्त होते हैं। प्रोपराइटर श्री पाण्डेय इतने कुशल व्यवहारी हैं कि एकबार कोई भी ग्राहक इनके शॉप पर जलपान कर ले तो वह निश्चित ही इधर से गुजरेगा तो इनके यहाँ जलपान हेतु अवश्य रुकेगा।जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि मानव जीवन में सत्यनिष्ठा एवं न्यायगामिता ही मनुष्य की असली पूँजी है क्योंकि ये गुण कभी भी मनुष्य को समाज में गिरने नहीं देते और सदा ही व्यक्ति के सिर को ऊंचा रखते हैं।मनुष्य को लालच एवं घृणा से सदा दूर रहना चाहिए क्योंकि ये दुर्गुण सदैव मनुष्य को मानव समाज से दूर करते हैं।इस संसार में ना ही कोई अपना है और ना ही कोई पराया क्योंकि सभी प्राणी इस पृथ्वी पर कुछ समय के लिए मेहमान होते हैं और अन्ततः बारी बारी से इस मृत्युलोक से चले जाते हैं।मनुष्य को सदा ही संसार के सभी प्राणियों से प्रेम करते हुए जीवन जीना चाहिए क्योंकि सभी की अन्ततः एक जैसी ही गति होनी है।जिला मंत्री अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि सत्य एवं न्याय पर जीवन जीना मनुष्य का मूल कर्तव्य है;दया,प्रेम परोपकार एवं सहानुभूति ही मनुष्य के असली आभूषण हैं यही गीता का मूल व्यक्तव्य है।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी एवं संघ जिला संयोजक कुटुम्ब प्रबोधन यमुनापार प्रयागराज धीरेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि जिला मंत्री द्वारा मानव के मूल कर्तव्यों का वर्णन बहुत ही सुन्दर एवं सार्वभौमिक सत्यता की वाणी में वर्णित किया गया है।वास्तव में मनुष्य का मूल कर्तव्य सदैव सत्य एवं न्याय पर चलना ही है। इस अवसर पर उपस्थित मण्डल अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा लेडियरी ने कहा कि जिला मंत्री का जीवन सदैव से ही सत्य एवं न्याय पर आधारित है और जिला मंत्री की एक एक वाणी साक्षात् गीता वाणी से मिलती जुलती रहती है।जिला मंत्री द्वारा सदैव मानव कल्याणकारी वचन ही उपदेशित किए जाते हैं।इस साहित्यिक एवं आध्यात्मिक परिचर्चा के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी एवं संघ जिला संयोजक कुटुम्ब प्रबोधन यमुनापार प्रयागराज धीरेन्द्र पाण्डेय,मण्डल अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा लेडियरी देवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ जय सिंह,नवयुवक समाजसेवी गुड्डू मिश्रा,प्रोपराइटर रजनीश पाण्डेय एवं बृजेश तिवारी सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।