पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार
फतेहपुर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल जनपद फतेहपुर के द्वारा अपराध व अपराधियों व टॉप टेन अपराधियों तथा माफियाओं व वांछित व पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक जनपद फतेहपुर के निकट पर्वेक्षण में व पुलिस क्षेत्राधिकारी महोदय बिंदकी, फतेहपुर के कुशल निर्देशन में थाना कल्यानपुर पुलिस टीम व इंटेलिजेंस विंग की संयुक्त टीमों द्वारा दिनांक 10/11.01.2025 की रात्रि को थाना क्षेत्रांतर्गत महरहा पुलिया बसावन खेडा मोड़ के पास चेकिंग की जा रही थी चेकिंग के दौरान एक अपाचे मोटरसाइकिल से 02 व्यक्ति बिंदकी रोड़ से आते दिखाई दिये संदिग्ध प्रतीत होने पर उन्हे रोकने का प्रयास किया गया तो संदिग्धो द्वारा तेजी से गाड़ी वापस मोड़कर महरा पुलिया बसावन खेडा मोड़ से लगभग 200 कदम पहले दाहिनें तरफ कच्चे रास्ते(चकरोड़) पर भागने का प्रयास किया, तो कच्चे रास्ते पर फिसल कर मो0सा0 सहित गिर पड़े तथा अपने आप को घिरता हुआ देख पुलिस की तरफ लक्ष्य कर फायरिंग करने लगे, आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा की गयी फायरिंग में अभि0 गोलू उर्फ राजकुमार पुत्र रामसंजीवन रैदास के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया तथा दूसरे अभियुक्त रामसंजीवन पुत्र कन्हइयालाल को दौडा कर हिरासत में लिया गया । घायल अभि0 को पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर इलाज हेतु सीएचसी बिंदकी ले जाया गया । अभियुक्तों के कब्जे से 02 अदद देशी तमंचा,03 अदद खोखा कारतूस, 02 अदद जिन्दा कारतूस , 01 अदद प्लास, 01 अदद पेंचकस, 01 अदद अपाचे मोटर साइकिल, व 500 रुपये नगद बरामद किये गये । स्थानीय थाना कल्यानपुर पर मु0अ0सं0 06/25 धारा 109 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट का उपरोक्त के पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।