कड़कड़ाती ठंड में परिवार नियोजन कराने आई महिलाओं के साथ सीएचसी मानपुर में दिखी अमानवीयता
उमरिया/मानपुर=इस हाड़ कपकपा देने वाली ठंड में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर में परिवार नियोजन के तहत अपनी सर्जरी कराने आई महिलाओं के साथ अस्पताल प्रबंधन द्वारा अमानवीय दृष्टिकोण अपनाया जाना दिखाई दिया है उक्त ऑपरेशन के बाद न सिर्फ संबंधित महिलाओं को बेहोशी की हालत में जमीन पर लेटा दिया गया बल्कि उन्हें कंबल खाना पीना इत्यादि भी मुहैया नहीं कराया गया इतना ही नहीं दूर दराज से यहां पर ऑपरेशन कराने आई महिलाओं को इस कड़कड़ आई ठंड में पूरा दिन इंतजार करना पड़ा तब जाकर डॉक्टर बी के प्रजापति देर शाम 7 बजे के बाद पहुंचकर इनका ऑपरेशन किया ऐसा परिजनों ने बताया।विदित हो कि ऐसे ऑपरेशन ठंड के सीजन में ही किए जाते हैं और जिले में वर्षों से पदस्थ सर्जन श्री प्रजापति हमेशा की तरह अपना सारा काम निपटा कर देर शाम ही यहां पहुंचते हैं शिविर के प्रभारी श्री शंकर कोले जी से जब इस अव्यवस्था बाबत जानकारी चाही गई तो उन्होंने फोन ही उठाना मुनासीब नहीं समझा जानकारों की माने तो श्री कोले यहां पर बीसों वर्ष से पदस्थ रहकर अंगद की तरह पैर जमा कर बैठे हुए हैं जिनके द्वारा खुलेआम हितग्राहियों से और उनके परिजनों से रिश्वतखोरी की जाती है और इस तरह की राष्ट्रीय योजनाओं के शिविर में खर्च किए जाने वाली राशि का बंदर बांट किया जाता है इसी बूते पर इनकी अपने उच्च अधिकारियों से अच्छी सेटिंग है।वहीं इसकी जानकारी जब सीएमएचओ उमरिया को दी गई तो उन्होंने बताया कि मैं भोपाल में हूं और अभी पता कर संबंधित व्यवस्थाएं कराता हूं।जैसा की पूर्व विदित है ऐसा वाक्या सीएचसी मानपुर के लिए कोई नई बात नहीं यहां पर कई बार मानवता को शर्मसार करने की घटनाएं पूर्व में भी गठित हो चुकी हैं यह वही सीएचसी मानपुर है जहां पर मृत व्यक्ति का शव समय पर शव वाहन उपलब्ध न होने की दशा में मृतक के परिजनों द्वारा रस्सी से बांधकर मोटरसाइकिल में ले जाया जाता है और इलाज के अभाव में यहां पर भर्ती मरीज असमय काल के गाल में समा जाता है इन सबका जीता जाता उदाहरण अभी बीते 26 नवंबर को इलाज के अभाव में कछौंहा निवासी हेमा पटेल की मौत है जिस पर यहां के बीएमओ तक नप गए वहीं अब यह ताजा मामला प्रकाश में आया है जिसने एक बार फिर मानवता को शर्मसार कर अस्पताल प्रबंधन का असली चेहरा दिखाया है इस मामले में लोगों ने जिले के संवेदनशील कलेक्टर महोदय से तात्कालिक संज्ञान लेते हुए जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने की मांग की है।