उत्तर प्रदेश
छात्राओं व महिला शिक्षकों को मिशन शक्ति के तहत जानकारी दी गई
कानपुर। प्राथमिक विद्यालय बेकनगंज में थाने की महिला दरोगा और सिपाही ने आकर विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाली लड़कियों और महिला शिक्षकों को मिशन शक्ति के तहत जानकारी दी यह बताया कि यदि कोई भी आपको परेशान करें या किसी प्रकार से कोई छेड़छाड़ करें तो उसको 112 नंबर पर डायल करके तत्काल सूचित करें ताकि उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा सके इस मौके पर प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापक शगुफ्ता परवीन सीमा परवीन शिक्षामित्र शबाना परवीन शिक्षा में इरशाद फातिमाआदि मौजूद थी।