नगर पालिका की टीम ने छापेमारी किया कारोबारियों में हड़कंप पहुंच गया

फतेहपुर में अधिकृत मंडियां होने के बावजूद फल और सब्जी के ट्रक जगह-जगह सब्जी और फल लेकर गाड़ियों से फल और सब्जी उतारते हैं। जिससे सीधे टैक्स की चोरी होती है। जानकारी होने पर मंडी सचिव शालिगराम के नेतृत्व में मुराईनटोला, वर्मा चौराहा, आईटीआई रोड, बाकरगंज पुलिस चौकी के पास फल व सब्जी के कारोबारियों के यहां छापेमारी की गई। इस दौरान मंडी सचिव शालिगराम के साथ नायब तहसीलदार सदर अम्बरेश सिंह,चौकी इंचार्ज मुराईनटोला अनुज यादव, चौकी इंचार्ज रोडवेज, मंडी निरीक्षक बृजेंद्र सिंह और सुरेश चंद्र के साथ नगर पालिका की टीम ने छापेमारी किया। इस दौरान कारोबारियों में हड़कंप पहुंच गया। वही मंडी सचिव शालिगराम ने कारोबारियों से साफ लब्जों में कह दिया कि अब मंडी में ही गाड़ियों से सामान उतरेगा और इसके बाद रसीद कटने के बाद ही कहीं और पर सामान ले जा सकते हैं। सूत्रों की माने तो तुराबअली के पुरवा, लाला बाजार, मुराईनटोला, पक्का तालाब, ज्वाला गंज में बड़ी मात्रा में लोग अलग-अलग गोदाम बनाकर बिना लाइसेंस के ट्रैकों से बाहर से माल मंगवा कर सीधे अपने गोदाम में उतरवाते हैं। पक्के तालाब में केला, पपीता, खरबूजा, तरबूज, संतरा उतारा जाता है। जिससे सीधे टैक्स की चोरी होती है। इन हालातो में नियमत: इन ट्रकों को पहले मंडी स्थल में जाना चाहिए फिर चाहे वह ढकौली की मंडी में जाएं या लोधीगंज स्थित उप मंडी में जाएं।लेकिन यह लोग ऐसा ना करके मंडी में फल व सब्जी को न लाकर अनाधिकृत स्थान में उतारते हैं। जिससे राजस्व का नुकसान हो रहा है। मंडी सचिव शालिगराम ने बताया कि लगातार उनको जानकारी मिल रही थी कि फल व सब्जी कारोबार बिना टैक्स भरे अलग-अलग गोदाम में माल उतरवा रहे हैं। इसके तहत पहले भी कई बार कार्रवाई की गई लेकिन जब इन लोगों में कोई सुधार नहीं हुआ तो आज बड़ी छापेमारी की गई है। उन्होंने बताया कि अगर अभी भी इन कारोबारी में सुधार नहीं होता तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस बाबत जब मंडी सचिव शालिगराम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दो मंडिया है पहली ढकौली,दूसरी मंडी उप स्थल लोधी गंज इसके अलावा कहीं पर भी अगर अवैध तरीके से सब्जी के ट्रक उतरते हैं तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। हालांकि इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि कुछ लोगों के पास लाइसेंस है और कुछ बिना लाइसेंस के भी ट्रैकों से फल को उतरवाते हैं। इस दौरान मंडी सचिव ने यह भी बताया कि अगर कहने के बावजूद अनधिकृत व्यक्ति इस तरीके का कार्य करते पाये गये तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।