पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चौकी समौदीडीह का लोकार्पण
सीतापुर पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा थाना तम्बौर की नवनिर्मित “ पुलिस चौकी समौदीडीह” का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में महोदय द्वारा थाना तम्बौर की नवनिर्मित चौकी क्षेत्र में अपराध एवम् अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने एवम् कानून, सुरक्षा एवम् शांति व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत पुलिस चौकी पर उपस्थित पुलिसकर्मियों व ग्राम प्रहरियों को अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए संबंधित को यथाशीघ्र सूचना देने, साइबर फ्रॉ़ड से बचने हेतु जागरुक करने व सतर्क रहने आदि के संबंध में निर्देश/अपील की गयी। आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत अफवाह/ भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान ना देने के लिए कहा। थाना तम्बौर चौकी समौदीडीह लोकार्पण में चौकी क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों द्वारा पहुंचकर चौकी के निर्माण से आमजनमानस की पुलिस तक शीघ्र पहुंच व सुविधा के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी लहरपुर श्री सुशील यादव, प्रभारी निरीक्षक तम्बौर श्री राकेश सिंह एवम् अन्य पुलिसकर्मी/संभ्रांत लोग मौजूद रहे।