उत्तर प्रदेश
प्रयागराज महाकुंभ के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन व नगर पंचायत ने कस्बे में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान।
बछरावां रायबरेली। थाना क्षेत्र के कस्बा अंतर्गत महाकुंभ मेले को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक रायबरेली डॉक्टर यशवीर सिंह के निर्देशानुसार एवं थाना प्रभारी बछरावां ओमप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में कस्बे के लालगंज रोड पर स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं नगर पंचायत द्वारा संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान मार्ग किनारे लगी फलो की दुकानों, एवं अन्य पटरी दुकानदारों को नगर पंचायत द्वारा सूचना देते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा हटवाया गया। विदित हो कि कस्बे में बांदा बहराइच मार्ग पर स्थित रफी अहमद किदवई पार्क में कुंभ मेले के दृष्टिगत अस्थाई रैन बसेरा एवं अस्थाई बस स्टॉप बनाना है जिसके फलस्वरूप स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं नगर पंचायत द्वारा संयुक्त रूप से शनिवार को यह अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।