उत्तर प्रदेश

अपर एसपी के नेतृत्व में होली पर्व के दृष्टिगत जनपदीय पुलिस अधि/कर्म. महत्वपूर्ण स्थलों में रहे भ्रमणशील

आमजनता से संवाद कर क्षेत्र में सुदृढ़ सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था का लिया गया जायजा

महोबा। शनिवार 15 मार्च 2025 को जनपद महोबा में परम्पराऩुरुप होली का रंगोत्सव पर्व मनाया गया।होली पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक महोबा पलाश बंसल के निर्देशन पर अपर पुलिस अधीक्षक महोबा, वन्दना सिंह के नेतृत्व में जनपदीय पुलिस के समस्त अधि./कर्म. अपने-अपने क्षेत्र के महत्वपूर्ण स्थलो मे भ्रमणशील रहे । पुलिस अधिकारियों द्वारा जनपद में भ्रमण के दौरान यातायात/सुरक्षा व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया गया, भीड़-भाड/मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र मे पैदल गश्त कर स्थानीय जनता से संवाद स्थापित कर भयमुक्त माहौल प्रदान किया गया।

– पुलिस अधीक्षक महोबा पलाश बंसल द्वारा जनपद महोबा में होली पर्व को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपदीय पुलिस के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को खुफिया तंत्र और अधिक सक्रिय करते हुए प्रत्येक छोटी सी छोटी घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्परता से कार्रवाई करने के निर्देश देते हुये अराजक तत्वों को चिह्नित कर कार्रवाई करने को कहा गया । साथ ही आबकारी विभाग के अधिकारियों से समन्वय बनाकर आकस्मिक चेकिंग करके अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये।साथ ही साथ सभी संवेदनशील स्थानों, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों, हॉट स्पाट्स पर पर्याप्त पुलिस प्रबन्ध करते हुये होली पर्व, रमजान माह के दौरान क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये ।

– पुलिस अधीक्षक ने होली पर्व के दौरान सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मों की सतर्कता से लगातार निगरानी करने के भी निर्देश दिये गये ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button