बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शत्रौहन वैश्य ने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने की स्थिति अत्यंत खराब
फिरोजाबाद
मुख्य विकास अधिकारी शत्रौहन वैश्य की अध्यक्षता मेें सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित विभागों की समीक्षा बैठक का आयोजन कलैक्ट्रेट सभागार कक्ष में आयोजित किया गया, इस समीक्षा में पाया गया कि आयुष्मान कार्ड बनाने की स्थिति अत्यंत खराब है, जिसमेें जिलेे की रैंकिंग प्रभावित हो रही है, मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि नये सिरे से शिविर लगाकर गोल्डन कार्ड बनवाऐं जाए, इसी तरह विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए पाया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत की स्थिति ठीक नही है, उन्होने कहा कि कार्याें में शीघ्र ही सुधार लायें वरना कार्यवाही के लिए तैयार रहेें, वहीं समाज कल्याण अधिकारी व उप निदेशक कृषि को निर्देशित किया कि किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत लम्बित आवेदकों का निस्तारण शीघ्रता से कराऐं, इसी तरह जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए कहा कि नए कनेक्शनों की संख्या बढायें, वहीं डीपीआरओ को मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि 15वें वित्त आयोग मंे धनराशि खर्च न होने के कारण जिलें की रैंकिंग घटी है, सचिवों को प्रतिदिन अपने स्तर से निर्देशित करें कि अपने कार्याें में सुधार करायें तभी रैंकिंग में सुधार आएगी, उन्होने बीएसए को निर्देशित किया कि विद्यालयों का शत-प्रतिशत कायाकल्प कराऐं, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि अण्डा उत्पादन में बढोत्तरी करें, गौशालाओें मेें छुटटा गौवंशों को अभियान चलाकर संरक्षित करें, जबकि पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी को निर्देशित करते हुए उन्होने कहा कि शादी अनुदान योजना मंे लम्बित आवेदनों का शीघ्रता से निस्तारण करंें।
अंत में उन्होने सभी विभागों को निर्देशित किया कि जिन विभागों की रैंकिंग खराब है, वह सभी अपनी रैंकिंग व ग्रेडिंग मंेे सुधार लाऐं, अन्यथा लापरवाह अधिकारियों पर कार्यवाही होगी। बैठक के दौरान एडीएम नमामि गंगे मोहन लाल गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राम बदन राम, परियोजना निदेशक सुभाष चन्द्र त्रिपाठी, अर्थ एवं संख्याधिकारी एम0पी0सिंह, बीएसए आशीष पाण्डे सहित सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहें।