लाभाथियो द्वारा घरौनी के माध्यम से उनके जीवन में हुए
फतेहपुर स्वामित्व योजना के अंतर्गत घरौनी वितरण कार्यक्रम का आयोजन सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रेक्षा गृह में मा0 प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी जी द्वारा घरौनी के इलेक्ट्रॉनिक वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया, साथ ही मा0 प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन का आत्मसात किया गया। मा0 प्रधानमंत्री जी ने देश के घरौनी के लाभार्थियों से संवाद किया, लाभार्थियों द्वारा घरौनी के माध्यम से उनके जीवन में हुए अमूलचूल परिवर्तन को अपनी जुबानी से साझा किया। तत्पश्चात मा0 मुख्यमंत्री, श्री योगी आदित्यनाथ जी के घरौनी वितरण का कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी मा0 मुख्य अतिथि मा0 कैबिनेट मंत्री सूक्ष्म, लघु माध्यम, खादी ग्रामोद्योग, रेशम, हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग उ0प्र0 सरकार श्री राकेश सचान जी, मा0 विधायक अयाह शाह विकास गुप्ता, मा0 विधायक बिन्दकी श्री जय कुमार सिंह जैकी, जिलाधिकारी श्री रविन्द्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री पवन कुमार मीना, जिला महामंत्री श्री पुष्पराज सिंह पटेल, श्री नीरज सिंह व अन्य मा0 जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में देखा व सुना गया। मा0 कैबिनेट मंत्री जी ने स्वच्छता एवं नशामुक्ति की शपथ उपस्थित लोगों को दिलाई। तत्पश्चात स्वामित्व योजना के अंतर्गत घरौनी वितरण कार्यक्रम आज देश भर में 50 हजार से अधिक ग्रामों के 65 लाख घरौनी का वितरण किया गया, के क्रम में जनपद में लगभग 36 हजार लाभार्थियों का घरौनी वितरित की गई। जनपद के लाभार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा अपने कर कमलों से घरौनी वितरित की। जिससे लाभार्थियों को घर के मालिकाना हक मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना के अंतर्गत आवासीय मालिकाना हक वैध प्रपत्र बहुत ही उपयोगी साबित होगा इसके पूर्व लोग सदियों से रहते थे लेकिन उनके पास वैध कानूनी प्रपत्र नहीं था, जिससे जरूरत एवं अपने आर्थिक उत्थान के लिए बैंक से ऋण लेने में काफी समस्याएं आती थी। उन्होंने कहा कि गांव में या आपस में झगड़ा आदि नहीं हो सकेगा, क्योंकि यह ड्रोन मैपिंग से पंचायत में खुली बैठक में सभी की सहमति से बनाया गया है। वैध प्रपत्र होने से आसानी से बैंक से ऋण उपलब्ध हो जाएगा और अपने आर्थिक उन्नयन के लिए अग्रसर होंगे। बैंक से ऋण लेने पर विशेष ध्यान रखें कि ऋण मे मिला पैसा व्यापार में ही लगाए अन्य कार्यों में लगाए और समय से ऋण की किस्त अदा करें। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार लोगों के जीवन स्तर में सुधार के लिए दिन प्रतिदिन कार्य कर रही है, उत्तर प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना 24 जनवरी 2025 को यूपी दिवस के अवसर पर लांच कर रही है, इस योजना के अंतर्गत रु 05 लाख का ऋण युवाओं(21 से 40 वर्ष आयु)को 04 वर्ष के लिए ब्याज रहित बिना किसी गारंटी के उपलब्ध करा रही है। जो युवा आगे बढ़ना चाह रहे है उसके लिए काफी मददगार सहित होगी यह योजना। उन्होंने कहा कि केन्द्र प्रदेश सरकार अपने संचालित योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचकर समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य कर रही है। जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने कार्यक्रम में आए हुए मा0 अतिथियों का धन्यवाद व आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 36424 घरौनियो का वितरण किया गया है जिसमें तहसील बिन्दकी 9325, तहसील सदर में 17537 एवं खागा में 9562 है। शेष जो ग्राम बचे है का नियमानुसार कार्यवाही कर घरौनियो का वितरण किया जाएगा।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व अपर जिलाधिकारी न्यायिक, जिला पंचायत राज अधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर, अपर उप जिलाधिकारी, लाभार्थियों सहित संबंधित उपस्थित रहे।