हिन्दू मुस्लिम सबको योगी के मंत्री ने दिया महाकुभ स्नान को लेकर निमंत्रण

उन्नाव। विकास कार्यो की समीक्षा बैठक लेने पहुँचे उन्नाव जिला प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह जिन्होंने बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए बड़ा बयान दिया है, उसके बयान के बाद हड़कंप मच गया है, जहाँ एक तरह महाकुंभ स्नान को लेकर मुख्यमंत्री योगी ने मुस्लिमो के प्रवेश को लेकर रोक लगाई है वही योगी के मंत्री हिन्दूओ के साथ मुसलमानो को भी महाकुंभ में आने का निमंत्रण दे रहे है इस बयान के बाद सियासी भूचाल सा आ गया है। वही योगी के मंत्री ने अखिलेश के सीएम आफिस की खुदायी वाले तंज को लेकर साफ कर दिया की अखिलेश यादव की विनाश काली बुद्धि है जहाँ जल है वहा शिव है और जहां शिव है वहां कल्याण है। बता दे कि अखिलेश यादव कि सीएम ऑफिस खोद शिवलिंग निकलने की बात को लेकर योगी के मंत्री ने पलटवार करते हुए कहां है कि, जहाँ जल है वहा शिव है जहाँ शिव है वहा कल्याण है उत्तर प्रदेश पुरे देश में कल्याण है अखिलेश यादव जो कह रहे है उनकी विनाश काली बुद्धि है। वही आप को बता दे कि महाकुभ में कटेंगे और बटेंगे पोस्टर पर योगी का मंत्री ने कहा न्याय सबको तुस्टीकरण किसी को नहीं, जो गलती करेंगे उसको दंड मिलेगा हिन्दू गलती करेंगे उसको दंड मिलेगा मुसलमान करगे उसको दंड मिलेगा प्रयाग राज सबका है सब चलो कुंभ स्नान।