महोबा में पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए अलविदा की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराया गया

इबादतगाहों के आस-पास भारी पुलिस बल रहा तैनात।
सोशल मीडिया, संवेदनशील इलाकों पर रही विशेष नजर।
– महोबा। शुक्रवार 28 मार्च 2025 को पुलिस अधीक्षक महोबा, पलाश बंसल द्वारा जनपद महोबा की विभिन्न मस्जिदों में माह-ए-रमजान में अलविदा की नमाज के दृष्टिगत सभी मस्जिदों पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत थाना कोतवाली नगर महोबा क्षेत्रअन्तर्गत विभिन्न मस्जिदों में भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया, इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्व समुदाय के धर्मगुरुओं से वार्तालाप कर शांति व सद्भाव बनाए रखते हुये आगामी पर्व को मनाये जाने की अपील की गयी, साथ ही जनपद में अमन चैन बना रहे इसके लिये किसी भी तरह की अवांछनीय गतिविधि होने पर इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दिये जाने की अपील की गयी, जिससे जनपद का माहौल खराब करने वालों के विरुद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जा सके।
– इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर दीपक दुबे, पीआरओ अरविन्द सिंह गौर सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
– पुलिस अधीक्षक महोबा पलाश बंसल के निर्देशन पर अलविदा की नमाज के दौरान जनपद में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत इबादतगाहों व मिश्रित आबादी वाले व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों में ड्रोन कैमरों से निगरानी के साथ ही चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात करते हुये व्यापक पुलिस प्रबन्ध किया गया, इस दौरान भारी पुलिस बल दृश्यमान रहा। जनपदीय पुलिस प्रशासन की चुस्ती व मुस्तैदी के परिणाम स्वरुप जनपद में अमन चैन के साथ जुमे की नमाज को शांतिपूर्ण माहौल में सकुशल संपन्न कराया गया ।
– इसी क्रम में जनपद के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत मस्जिदों पर जनपदीय पुलिस के समस्त राजपत्रित अधिकारियों के निकट पर्यवेक्षण में पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई, समस्त क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारी पर्याप्त पुलिस बल के साथ लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहे, जिससे अलविदा की नमाज को शांतिपूर्ण माहौल में सकुशल संपन्न कराया गया।