उत्तर प्रदेश
देखरेख के आभाव में बदहाली के आंशू बहा रही नेकी की दीवार।

सीतापुर सीतापुर नगर पालिका में बनी नेकी की दीवार नाम से पार्क विकसित करने का प्रयास नगर पालिका सीतापुर द्वारा किया गया जिसमे जीआईसी रोड पर लाखो रु लगाकर मानक विहीन निर्माण हुआ या यो कहे सरकारी पैसो का बंदरबांट किया। जिसको अब आप खंडहर में बदलते हुये देख सकते। जहां पर स्वच्छ और स्वस्थ सीतापुर की ओर अग्रसर जिला सीतापुर पर कालिख पोतने का कार्य कर रही नेकी कि दीवार के पास पडी़ गंदगी। मजे की बात है वही पास में ही पुलिस पीकप होने बावजूद वहा पर लगी सरकारी ईंट सनेह सनेह लापता हो रही है।खबर प्रकाशित होने पर क्या सम्बन्धित जिम्मेदारो पर होगी कोई कार्यवाही। क्या नेकी की दीवार की फिर से लौटे गी रौनक। या धीरे धीरे अपना अस्तित्व खो देगी नेकी की दीवार।