उत्तराखण्ड

ऑनलाइन नौकरी ढूंढ रहे हैं तो पढ़ें ये खबर, दुबई-चाइना और पाकिस्तान से आएगी ऐसी कॉल; पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

देहरादून: साइबर धोखाधड़ी के 2 आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. जबकि पुलिस ने 4 आरोपियों को नोटिस दिए हैं. देहरादून निवासी एक पीड़ित के साथ naukri.com के नाम से करीब 23 लाख रुपये की साइबर धोखाधड़ी की गई थी. साथ ही विदेशों में बैठे साइबर ठगों की मदद से बिनेंस ऐप के माध्यम से USDT क्रिप्टो करेंसी खातों में धनराशि का लेनदेन सामने आया है.

नौकरी का झांसा देकर ठगी: मोहब्बेवाला निवासी पीड़ित ने जून 2024 को साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून में शिकायत दर्ज कराई है कि उनके द्वारा नौकरी के लिए ऑनलाईन naukri.com सर्च किया गया था. जिस पर अज्ञात साइबर ठगों द्वारा पीड़ित को व्हाट्सएप नंबर से फोन कर बताया कि उन्हें naukri.com से आपका रिज्यूम मिला है. जिसके लिये पहले आपको रजिस्ट्रेशन चार्ज 14,800 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा. पीड़ित द्वारा भुगतान करने के बाद lintojacob@hrsuntorybfe.com से इंटरव्यू के लिए SKYPE से फोन आया और उनके द्वारा लगभग 1 घंटे तक टेक्निकल इंटरव्यू लिया गया और उसके बाद 22 नवंबर 2023 को फाइनल राउंड के लिए इन्टरव्यू लेने के बाद सलैक्शन हो जाने की बात कहकर दस्तावेज वेरिफिकेशन, जॉब सिक्योरिटी, फास्ट ट्रैक वीजा और IELTS exam आदि के नाम पर क्विक सॉल्यूशन (Quick Solution) अकाउंट में रुपये जमा कराये गये.

लाखों की ठगी को दिया अंजाम: इसके बाद पीड़ित को बताया गया कि उसके द्वारा IELTS exam के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया गया. जिस कारण वीजा कैंसिल किया जा रहा है और पीड़ितों का पैसा 3 महीने में वापस करने की बात कही गयी. इसके बाद इसी प्रकार पीड़ित को अन्य व्हाट्सएप नंबर से दोबारा कॉल आयी और coca cola UK as AVP (Operation) में वेकैन्सी होना बताकर फिर से वहीं रजिस्ट्रेशन, इंटरव्यू आदि दोहराकर पीड़ित से दोबारा अलग-अलग खातों में भुगतान कराकर कुल 22 लाख 96 हजार रुपये की साइबर ठगी की गई.

मिलती जुलती ईमेल आईडी से ठगी: साइबर ठगी के लिए साइबर ठगों ने पीड़ित की ई-मेल आईडी पर जानी-मानी कंपनियों के नाम से मिलती जुलती ईमेल आईडी jacob@carriercocacola.com, lintojacob@hrsuntorybfe.com, support@jobphent.se, support@jobphent.com और contact@recuritmentjob.in से सम्पर्क किया गया.पहले भी 24 अगस्त 2024 को साइबर थाना पुलिस टीम ने घटना के मास्टर माइंड ओर मुख्य आरोपियों को चिन्हित करते हुए मुकदमों में 3 आरोपी अलमास आजम, अनस आजम और सचिन अग्रवाल को मेट्रो स्टेशन जनकपुरी वैस्ट दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था और 4 आरोपियों को 41A CrPC का नोटिस तामील कराया जा चुका है.

कई शिकायतों पर एक्टिव हुई पुलिस: जिसके बाद अब पुलिस टीम ने मुकदमे में 2 अन्य आरोपी रवि ढींगरा निवासी नोएडा गौतमबुद्ध नगर और हरपाल सिंह निवासी नागल राय वैस्ट दिल्ली को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया. जिनके कब्जे से 17 मोबाईल फोन, 3 लैपटॉप और दर्जनों सिम कार्ड बरामद हुए है. अपराध में शमिल पाये जाने पर 04 आरोपी शिखा वर्मा,सोनम ढींगरा,वर्षा पंवार और मीनू शर्मा को नोटिस तामील कराये गये. आरोपियों के बैंक अकाउंटों पर पूरे भारतवर्ष के अलग-अलग राज्यों से भी NCRP पर शिकायतें दर्ज होना पाया गया है.

साइबर ठगी का तरीका: अलग-अलग लोगों के द्वारा नौकरी के लिए आनलाइन naukri.com साइटों पर सर्च करने पर साइबर अपराधियों द्वारा सक्रिय होकर फर्जी आईडी पर प्राप्त मोबाइल नम्बरों, व्हाट्सएप, टेलीग्राम और जानी मानी कंपनियों के नाम से मिलती जुलती फर्जी ई-मेल आईडी आदि के माध्यम से ऑनलाइन नौकरी के इच्छुक लोगों से सम्पर्क कर उन्हें विश्वास में लेकर विदेश में नौकरी के लिए दस्तावेज वेरिफिकेशन,रजिस्ट्रेशन,जॉब सिक्योरिटी,फास्ट ट्रैक वीजा आदि के नाम पर धोखाधड़ी की जाती है.

मामले में क्या बोले एसएसपी: एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया है कि आरोपियों ने दुबई, चाइना और पाकिस्तान से कनैक्शन है.जिनके सम्बन्ध में इनके मोबाइल फोन में भी व्हाट्सएप, टेलीग्राम के माध्यम से चैटिंग होनी पाया गया. जिसमें आपस में बैंक खातों की यूपीआई आईडी, खातों की डिटेल्स, क्यूआर कोड, स्केनर आदि का आदान प्रदान किया गया है. साथ ही इसके USDT क्रिप्टोकरेंसी में एक दूसरे से खातों में भारतीय रुपये का ट्रांजेक्शन संबंधी चैट्स पाई गई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button