शिक्षकों के मध्य खड़ी हुयी त्रिशंकु स्थिति

ललितपुर। मंगलवार को उत्तर प्रदेश की प्राथमिक शिक्षक संघ (संबद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ) के जिलाध्यक्ष विनोद निरंजन के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रणवीर सिंह से मुलाकात करते हुए शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं /मांगों का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात करते हुए बीएसए को अवगत कराया कि जनपद के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत लगभग साढे 300 शिक्षक, शिक्षिकाएं 31 जनवरी 2024 से पूर्व चयन वेतनमान पाने हेतु पात्र हो चुके थे। इसके उपरांत उक्त व्यवस्था ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से लागू कर दी गई है। अब अधिकारियों ने बताया है कि ऑनलाइन पोर्टल भी ठीक से काम नहीं कर रहा है। अतएव अध्यापकों के मध्य त्रिशंकु की स्थिति बनी हुई है। संगठन ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से आह्वान किया कि वह उच्च अधिकारियों से विमर्श करते हुए 31 दिसंबर 2024 से पूर्व चयन वेतनमान हेतु पात्र शिक्षकों के आवेदन ऑफलाइन स्वीकार करते हुए स्वीकृत किए जाएं। इस दौरान जिला कोषाध्यक्ष अनिल त्रिपाठी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनय ताम्रकार, ब्लॉक अध्यक्ष जखौरा सत्येंद्र जैन, जिला उपाध्यक्ष प्रशांत राजपूत, मनीष खरे, उदयभान सिंह लोधी, संतोष निरंजन ब्लॉक अध्यक्ष बार, बृजेश चौरसिया, गिरीश साहू, संतोष प्रसाद, कल्याण पटेल आदि मौजूद रहे।