राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत विशाल मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन
शुक्लागंज उन्नाव में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम उन्नाव द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शुक्लागंज में दिनांक 24. 12.2024 को विशाल मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है शिविर में शामिल होकर मानसिक समस्या से संबंधित जानकारी एवं इलाज हेतु उचित सलाह प्राप्त कर सकते हैं एवं मानसिक रूप से संबंधित बच्चे जिन्हें दिव्यांगता प्रमाण पत्र की आवश्यकता है शिविर में मानसिक दिव्यंगता प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं शिविर में मरीज का निशुल्क ब्लड प्रेशर एवं ब्लड शुगर की जांच भी की जाएगी यह समस्त जानकारी शुक्लागंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य चिकित्सक द्वारा प्रदान की गई उन्होंने यह भी बताया कि शुक्लागंज के आसपास कि समस्त जनता आने वाली 24.12.2024 दिन मंगलवार को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 1:00 तक शिविर में पहुंचकर समस्या संबंधित उपचार मुफ़्त प्राप्त कर सकते हैं