उत्तराखण्ड

जसपुर में भीषण कार हादसा: अनियंत्रित होकर पलटी कार, 3 युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत, 2 गंभीर घायल

उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र में देर रात तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. बीएसबी इंटर कॉलेज के पास एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. कार में सवार 5 युवकों में से दो की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक युवक ने काशीपुर के निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया. अन्य दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज जारी है.

रायबरेली में तेज रफ्तार ट्रक-ऑटो की टक्कर में एक की मौत, छह घायल

रायबरेली जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत राजघाट पुल के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी को हिला दिया. लालगंज थाना इलाके के जगतपुर भिचकौरा निवासी कुणाल अपनी पत्नी, बहन, बच्चों और रिश्तेदारों के साथ शादी समारोह में शामिल होकर ऑटो से वापस लौट रहे थे.  तभी तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भयानक थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने 35 वर्षीय कुणाल को मृत घोषित कर दिया। दो बच्चों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें एम्स रायबरेली रेफर किया गया है.

फतेहपुर में  तेज रफ्तार ब ने दंपत्ति को मारी टक्कर 

फतेहपुर जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र में ऐमापुर चौराहे पर एक दर्दनाक हादसे में तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी. हादसे में पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई.

दंपत्ति विजयीपुर के गोदौरा गांव के निवासी थे. घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है.

मनसुखपुरा में टैंकर ट्रक ने किशोर को मारी टक्कर, ग्रामीणों ने चालक को पकड़ा

मनसुखपुरा थाना क्षेत्र के बड़ा पुरा के पास एक टैंकर ट्रक ने एक किशोर को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.  हादसे के बाद ट्रक चालक भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया.

ग्रामीणों ने चालक की पिटाई की और ट्रक में तोड़फोड़ की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को ग्रामीणों से छुड़ाया और ट्रक को कब्जे में ले लिया. घायल किशोर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button