पटेल सेवा संस्थान द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन

पूर्व अध्यक्ष ने सांसद को चांदी का मुकुट पहनाकर किया स्वागत
पटेल सेवा संस्थान परिसर के लिए अन्यत्र जमीन खरीद कर निर्माण करने पर बनी सहमति
फतेहपुर। पटेल सेवा संस्थान बैनर तले होली मिलन समारोह का आयोजन संस्थान के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता केपी सिंह की अध्यक्षता में किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जिले के लोकप्रिय सांसद नरेश उत्तम पटेल व विशिष्ट अतिथि के सपा के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह यादव व समाज के मार्गदर्शक वरिष्ठ अधिवक्ता बलिराज उमराव ने भी प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने सर्वप्रथम राष्ट्र निर्माता लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर श्रद्धसुमन अर्पित किये। संस्थान के पूर्व अध्यक्ष सुनील उमराव ने जिले के सांसद नरेश उत्तम पटेल को चांदी का मुकुट व शाल पहना कर स्वागत किया। वही वरिष्ठ अधिवक्ता जगनायक सचान ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया। वही समाजसेवी सुनील कुमार दोषी ने सांसद को माला पहनकर स्वागत किया।इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता बलिराज उमराव ने पटेल सेवा संस्थान परिसर के लिए अन्यत्र वृहद जमीन खरीदने का प्रस्ताव रखा,जिस पर मौजूद लोगों ने सहमति प्रदान की। इस प्रस्ताव पर सांसद नरेश उत्तम पटेल ने हर तरह की मदद का वादा दिया।
होली मिलन समारोह में पूर्व अध्यक्ष लाल देवेन्द्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ पत्रकार देवेन्द्र सिंह पटेल, हरिशंकर वर्मा, शिक्षक प्रमोद सिंह, शिक्षक, शैलेन्द्र उमराव, पुनीत उत्तम, सुभाष पटेल, रोहित पटेल, राजीव उमराव, वरिष्ठ अधिवक्ता रंजीत पटेल, एलआईसी अभिकर्ता राहुल पटेल सहित सैंकडों लोग मौजूद रहे।