सोनभद्र में सड़क दुर्घटना से मौत का इतिहास रहा रविवार का दिन, नानी के दसवां में जा रहे युवक की मौत

सोनभद्र. जनपद स्थित करमा थाना क्षेत्र अंतर्गत भरकवाह गांव के पास रविवार को दोपहर बाद बेकाबू कर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. वह अपने नानी के दसवां कार्यक्रम में शामिल होने यहां आया था. घटना से परिवार में कोहराम मच गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मिर्जापुर के देहात कोतवाली क्षेत्र के रमई पट्टी निवासी शिवम 18 वर्ष पुत्र प्रकाश जायसवाल अपनी नानी की दसवां में शामिल होने करमा आया था. वहां से कुछ काम से बाइक लेकर पगिया रोड गया था. दोपहर बाद करीब 3:30 बजे लौटते समय सामने से तेज रफ्तार से आ रही जाइलो कार अनियंत्रित होकर बाइक सवार को धक्का मारते हुए खेत में चली गई. हादसे में शिवम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर आई करमा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह के अनुसार, मुकदमा पंजीकृत कर वाहन को कब्जे में ले लिया गया है. अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है.