दून मेडिकल कॉलेज मे चरक शपथ ग्रहण समारोह में स्वास्थ्य मंत्री ने की शिरकत, कहा- मानवता की सेवा है डॉक्टरी पेशा
देहरादून: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने दून मेडिकल कॉलेज के प्रथम वर्ष के छात्रों को चरक शपथ कराई. इस मौके पर उन्होंने मेडिकल छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि डॉक्टर बनने के लिए सकारात्मक सोच होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि एक सफल डॉक्टर बनने के लिए इस सोच के साथ प्रशिक्षण लेना भी जरूरी है ताकि मरीज को बेहतर उपचार मिल सके. उन्होंने कहा कि डॉक्टरी पेशे में मानव सेवा होनी चाहिए और तभी चरक शपथ का उद्देश्य पूरा होता है.
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि वर्तमान में समाज के साथ ही डॉक्टरों को भी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. इसके बावजूद डॉक्टर समाज में विशेष दर्जा प्राप्त है. जिसको ध्यान में रखते हुए डॉक्टरों को भी मरीजों और उनके तीमारदारों से अच्छा व्यवहार करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से सभी मेडिकल कॉलेजों में स्वास्थ्य सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है. इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है. मेडिकल कॉलेज में आधुनिक उपकरण मुहैया कराये जा रहे हैं, ताकि मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके.