मवईजार में नाला निर्माण के नाम पर भ्रष्टाचार का आरोप ,ग्राम पंचायत सदस्य ने की जाँच कराने की मांग

विकास खण्ड सुमेरपुर के मवईजार में विकास कार्य के नाम पर जमकर भृष्टाचार हो रहा है। नाला निर्माण का काम नाम बदल बदलकर तीन बार कराया गया फिर भी नाला निर्माण का कार्य पूरा नहीं हो सका ।
ग्राम पंचायत मवईजार की सदस्या रामकुमारी ने खण्ड विकास अधिकारी को दिये गये पत्र में बताया गया है कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में पक्का नाला निर्माण कार्य नाहर बस स्टाफ से करोडन नाला तक 9 लाख 24 हजार रुपया में कराया गया था और कार्य भी पूरा हो चुकी था। लेकिन भ्रष्टाचार के चलते सरकारी धन का बन्दर बाट करने के लिये दुबारा उसी स्थान से नाम बदलकर वित्तीय वर्ष 2019-20 में नाला निर्माण जू0 हा0 स्कूल से नत्थू यादव के यहां तक 9 लाख 98 हजार रुपया का कार्य कराया जा चुका है। ग्राम पंचायत सदस्य ने आगे बताया है कि उसी नाला निर्माण का कार्य तीसरी बार वित्तीय वर्ष 2020-21 में पुनः 5 लाख 91 हजार की लागत से कराया गया लेकिन ताज्जुब की बात यह है कि नाला निर्माण के नाम तीन बार की लागत के हिसाब से 25 लाख 13 हजार की धनराशि खर्च हो चुकी लेकिन अभी तक करोड़न नाला तक पुल का निर्माण पूरा नहीं हो सका। सदस्या ने धांधली की निस्पक्ष जांच कराये जाने की मांग करते हुये नाला निर्माण का कार्य पूरा कराने की मांग की है।