कपड़े उठाने गई युवती से दुष्कर्म का प्रयास

बिवांर थाना क्षेत्र के एक गांव में कपड़े लेने गई युवती के साथ अधेड़ ने दरवाजा बंद कर दुष्कर्म का प्रयास किया ,पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया।
बिंवार थाना क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी पुत्री पड़ोस में सिलाई के लिए दिए हुए अपने कपड़े उठाने गई थी ,बताया कि उस घर की युवती कपड़े सिलाई का काम करती है ,लेकिन उस समय वह घर मे नहीं थी। आरोप है कि युवती के आरोपी पिता ने कहा कि कपडे अंदर रखे हैं उठा ले।बताया जैसे ही वह कपड़े लेने अंदर घुसी ,पीछे से आकर आरोपी कामता ने घर का दरवाजा बंद कर लिया और उसको दबोच कर जबर्दस्ती करने लगा।पीड़िता के पिता के अनुसार उसकी पुत्री किसी तरह आरोपी से छूट कर भाग निकली।थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि तहरीर आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है ,पीड़िता को बयान के लिए न्यायालय भेजा गया है ,आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।