उत्तर प्रदेश

अर्श और संस्कार के हिस्से में,सीनियर नेशनल पुरुष युगल बैडमिंटन फाइनल में गोल्ड मेडल।

बांदा – जनपद के मोहम्मद अर्श,जो जूनियर अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं, ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। 20 से 24 दिसंबर 2024 तक बेंगलुरु में आयोजित सीनियर नेशनल बैडमिंटन चौंपियनशिप में उन्होंने अपने जोड़ीदार संस्कार शाश्वत के साथ युगल स्पर्धा के फाइनल में शानदार जीत दर्ज की।
उत्तर प्रदेश (बांदा) के मोहम्मद अर्श और राजस्थान के संस्कार सारस्वत की जोड़ी ने सीनियर नेशनल बैडमिंटन चौंपियनशिप 2024 में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए पुरुष युगल फाइनल में गोल्ड मेडल जीत लिया। क्वार्टर फाइनल में रेलवे की पृथ्वी रॉय के और साई प्रतीक के की जोड़ी को 16-21, 21-17,24-22 से हराया एवम सेमीफाइनल में उन्होंने असम के सुरज गोअला और उत्तराखंड के ध्रुव रावत को 58 मिनट के रोमांचक मुकाबले में 14-21, 21-18, 21-19 से हराया।
फाइनल में, अर्श और संस्कार ने पहला सेट आसानी से 21-12 से जीत लिया, लेकिन तमिलनाडु की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी नवीन पी रैंक और लोकेश वी ने दूसरा सेट 12-21 से अपने नाम कर दिया। निर्णायक सेट में अर्श और संस्कार ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए 21-19 से मुकाबला जीत लिया। यह संघर्ष 1 घंटे 15 मिनट तक चला।
इस शानदार प्रदर्शन से अर्श और संस्कार की जोड़ी ने दूसरा गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इसके पहले ओडिशा के भुवनेश्वर में 21 नवंबर से 25 नवंबर 2024 में 47 अंडर 19 राष्ट्रीय बैडमिंटन चौंपियनशिप में जीता था गोल्ड। बांदा बलखंडीनाका (न्यू फैशन) के रहने वाले अर्श ने अपने बेहतरीन खेल से पूरे टूर्नामेंट में दबदबा बनाए रखा और अपने प्रतिद्वंद्वियों को मात देकर चौंपियन का खिताब हासिल किया। उनके पिता अशफाक अहमद और प्राइमरी कोच मोहम्मद अनवर अली एवम उनके परिवार ने उनकी इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की उनके पिता असफाक अहमद एवम उनके प्राईमरी कोच मो अनवर अली ने बताया कि अर्श की जीत से वो बहुत खुश हैं उन्होंने बताया कि यह सफलता अर्श की मेहनत और समर्पण का परिणाम है। इस जीत पर खुशी व्यक्त की और इसे भविष्य के लिए प्रेरणादायक बताया।

बांदा और राजस्थान में इस उपलब्धि पर जश्न का माहौल है। खेलप्रेमियों ने उनकी कड़ी मेहनत और उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की है।
इस अवसर पर जिला बैडमिंटन संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीरजध्वज सिंह, सचिव काजी जमीर,आयोजन सचिव अरूण अवस्थी, उपाध्यक्ष राजेंद्र पुरवार,हार्पर क्लब सचिव मनीष श्रीवास्तव, खेल सचिव रामेंद्र शर्मा जी एवं हार्पर क्लब बैडमिंटन कोच एवं संयुक्त सचिव मो अनवर अली ने अर्श की इस उपलब्धि पर खुशी जताई। इसके अलावा बांदा के खेल प्रेमियों में ने भी इस खुशी का इजहार किया व सभी का मुंह मीठा कराया। इसमें नरेंद्र सिंह,राजेश दुबे, हिमांशु सिंह, आलोक सिंह,कनकध्वज सिंह,सुनील सक्सेना आदि ने अपनी खुशी का इजहार किया। और बांदा के उभरते हुए सितारे को अपना आशीर्वाद दिया और आगे बढ़ने की कामना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button