गोहांड ने राठ को 54 रनों से हराया
हमीरपुर :– बिवांर थाना स्पोर्ट्स ग्राउण्ड में चल रहे T20 टीचर्स प्रीमियर लीग में नए साल के पहले दिन दो मैच खेले गए। टीचर्स प्रीमियर लीग ग्रुप B के मैच में बुधवार के दिन पहला मैच राठ सुपर किंग्स और गोहाण्ड ब्लास्टर के बीच हुआ।राठ ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया जिसमें गोहाण्ड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में सर्वेश के शानदार 18 गेंदों में 52 रन की बदौलत 161 रन बनाए। राठ की तरफ से आकाश, वेद और सलिल ने दो-दो विकेट लिए।जबाब में राठ टीम 15 ओवरों में 107 रनों पर ही ढेर हो गई ,इस प्रकार गोहाण्ड ने 54 रन से मैच अपने नाम कर लिया।गोहाण्ड के सर्वेश कुमार को शानदार बल्लेबाजी एवं गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
वहीं दूसरा मैच ग्रुप A के राइजिंग स्टार कुरारा और सरीला रॉयल्स के बीच मैच खेला गया जिसमें कुरारा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित15 ओवर में 9 विकेट पर 123 रन बनाए। कुरारा की तरफ से ब्रजेश कुमार ने सर्वाधिक 45 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते सरीला टीम ने ग्यारवें ओवर में 5 विकेट पर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।सरीला टीम के प्रशांत ने 32 ,सरदार ने 29 व रोहित ने 27 रनों का योगदान दिया।
बृहस्पतिवार के दिन भी बिवांर थाना के स्पोर्ट्स ग्राउंड में दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच सुमेरपुर और फिटगवा फाउंडर के बीच एवं दूसरा मुस्करा और मौदहा के बीच खेले जाएंगे।