युवती की संदिग्धावस्था में मौत

अस्पताल में विवाद कर शव ले गये परिजन
ललितपुर। कोतवाली सदर क्षेत्र में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में जिला अस्पताल लेकर पहुँचे जहां चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। वहीं परिजन इमरजेंसी वार्ड में गाली गलौज करते हुए बिना पोस्टमार्टम कराये अपने घर ले गए। जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सकों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी है। बताया गया है कि कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला नई बस्ती निवासी 18 वर्षीय रोशनी पत्नी मंगल को परिजन संदिग्ध परिस्थितियों में जिला अस्पताल लेकर पहुँचे, जहां चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक पर युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज रहे थे। इसी दौरान साथ मे आये परिजनों ने जिला अस्पताल में उत्पात मचाते हुए परिजनों के साथ गाली गलौज कर दी व शव को अपने साथ ले गये। जिसकी सूचना चिकित्सकों ने कोतवाली पुलिस को दे दी है।