अश्लील वीडियो भेजने पर छात्राओं ने अध्यापक पर बरसाईं चप्पलें
हमीरपुर ब्यूरो :– सरीला क्षेत्र के एक राजकीय हाईस्कूल के शिक्षक द्वारा अश्लील मैजेज भेजने के आरोप में दो छात्राओं व उनके परिजनों ने शिक्षक को पकड़कर जमकर पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया। छात्रा के स्वजन की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। ।पुलिस अध्यापक को थाने लेकर दोनों पक्षों के साक्ष्य के आधार पर जांच पड़ताल में जुटी गई।
सरीला क्षेत्र के एक गांव स्थित राजकीय हाईस्कूल में जनपद कोसांबी निवासी मुकेश चौरसिया नाम का शिक्षक तैनात है आरोप है कि उक्त अध्यापक स्कूल की कक्षा 9 छात्रा को अश्लील संदेश भेजकर छेडख़ानी करता। इसकी जानकारी छात्रा ने स्वजन को दे दी। बृहस्पतिवार के दिन 11 बजे के करीब स्वजन आठ से दस ग्रामीणों के साथ स्कूल पहुंचे, मौके पर शिक्षक की दो छात्राओं ने स्वजन व ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसकी चप्पलों से जमकर पिटाई सुरु कर दी । सूचना के मौके पर उपनिक्षक रमाकान्त शुक्ल पुलिस फोर्स के।साथ मौके पर पहुँचे और उन्हें गाड़ी में बैठाकर थाने ले आये उधर दूसरा पक्ष भी थाने पहुँच गया है पुलिस मोबाइल के मैसेज और वारयल वीडीओ के।आधार पर मामले की जांचपड़ताल में जुटी है
छात्रा के आरोपों के मुताबिक, वह अपने कशा 9 में पढ़ती है स्कूल में तैनात शिक्षक मुकेश चौरसिया मैसेज भेजता है और कपडे उतारकर अश्लील फ़ोटो भेजने के लिए दबाब बनाता था और अश्लील कमेंट करता ई।
अध्यापक मुकेश चौरसिया ने बताया कि वह 2021 से बौखर गांव में सरकारी शिक्षक है। सरीला कस्बे में पत्नी के साथ किराए के कमरे में रहते है।रविवार के दिन वह पत्नी के साथ शादी समारोह में थे तभी डेढ़ बजे रात्रि में प्यार मोहब्बत से संबंधित इंस्टाग्राम में छह से सात मैसेज मेरे मोबाइल में छात्रा द्वारा भेजे गए मोबाइल मेरी पत्नी के पास था। शोमवार के दिन के पत्नी से कोई बातचीत हुई होगी उनके द्वारा कोई मैसेज भेजा गया हो तो मुझे जानकारी नही है।
उपनिक्षक रामाकान्त शुक्ल ने बताया कि छात्रा व परिजन शिक्षक पर अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगा रहा है। शिक्षक को थाने ले आये है पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।