आशा ज्योति विद्यापीठ में निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर आज
फरीदाबाद। चौधरी टेकराम डागर की 17 वीं पुण्यतिथि पर आज रविवार सुबह 10 बज सेक्टर 65 के सामने साहुपुरा स्थित आशा ज्योति विद्यापीठ में निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी श्री आशाराम टेक राम एजुकेशनल ट्रस्ट एवं प्रगतिशील किसान मंच फरीदाबाद के अध्यक्ष शिक्षाविद् सत्यवीर डागर ने दी।
डागर ने बताया कि निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में नई दिल्ली जसौला स्थित विसिटेक आई सेंटर के डॉक्टरों द्वारा में आंखों की नजर व मोतियाबिंद की जांच की जाएगी। जबकि सर्वोदय अस्पताल के डॉक्टरों की टीम हृदय, मधुमेय, हड्डी, घुटना रोग, गठिया रोग्र स्त्री रोग, कैंसर रोग, ब्लड प्रेशर, थाइराइड एवं सामान्य रोग की जांच की जाएगी। इस दौरान शिविर में आए मरीजों की ईसीजी भी की जाएगी। इस शिविर में आए मरीजों के स्तर कैंसर व दांतों की जांच भी निशुल्क की जाएगी। इसे लेकर सुधा रास्तोगी डेंटल कॉलज फरीदबाद के डॉक्टरों की टीम दांतों की जांच करेगी। स्वास्थ्य जांच शिविर के दौरान रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा। डागर ने बताया कि सभी को इस स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्त दान महादान है। जो कोई दानी रक्तदान करना चाहता है, वह भी इसमें भाग लेकर रक्तदान कर सकता है।