सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के सौजन्य से लगाया गया निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर
हमीरपुर ब्यूरो :–
कुरारा कस्बा में सदगुरु सेवा ट्रस्ट जानकी कुण्ड नेत्र चिकित्सालय के तत्वाधान में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन के एम सी अस्पताल में किया गया। जिसमे मोतियाबिंद के आपरेशन के लिए मरीजों को चित्रकूट जानकी कुण्ड ले जाया गया। प्राचीन सिद्ध पीठ पहाड़ी देव बाबा शिवधाम समिति शंकरपुर बचरौली एवम के एम सी अस्पताल द्वारा क्षेत्र के असहाय व निर्धन लोगो के नेत्र परीक्षण के लिए सदगुरु सेवा ट्रस्ट जानकी कुण्ड के चिकित्सक द्वारा तीन सौ लोगो के नेत्र की जांच कर निशुल्क दवा , चश्मा का वितरण किया गया। नेत्र जांच में 80 लोगो को मोतियाबिंद पाया गया। जिनको निशुल्क आपरेशन के लिए सदगुरु सेवा ट्रस्ट जानकी कुण्ड चित्रकूट बस से ले जाया गया। जहां आपरेशन के बाद सकुशल कस्बे तक वापस किया जाएगा। इस अवसर पर शिव धाम समिति के अध्यक्ष गणेश तिवारी व उपाध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह छोटे राजा, सचिव अशोक अवस्थी तथा पिंटू सिंह,विकास तिवारी आदि ने मौके पर मौजूद रहकर सहयोग किया।