उत्तर प्रदेश

जयपुरिया वि‌द्यालय की चार शाखाओं कुर्सी रोड, कानपुर रोड, बंसल कैपह तथा गोषस कैंपस, एम.पी.एस. वृन्दाबन योजना, शिवानी पनिक स्कूल-ट्रांसपोर्ट नगर, गार्गी राज रॉयल अकादमी राम बरेली रोड, सेंट एंथोनी परिक्षक स्कूल पारा, एस.डी. एस. एन. पब्लिक स्कूल, ब्राइट बैंड स्कूल-सीतापुर रोड, सेंट फ्रांसिस मिशन स्कूल-नीनीबाग तथा आयोजन की टीम चिल्ड्रेन्स अकादमी साँस पर्वन्यू थी। प्रतियोगिता का आरम्भ मुख्य अतिथि की जावेद आजम अध्यक्ष सहोदया लखनऊ/प्रधानाचार्य लखनऊ पब्लिक कॉलिजियेट का जिस शिफलिका मिश्रा- प्रधानाचार्या/सह-निर्देशक चिल्ड्रेन्स अकादमी तथा मिस स्वरन बना प्रबंधक चिल्ड्रेन्स अकादमी के ‌द्वारा स्वागत तथा श्री जावेद आजम के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके हुई। अन्य गणमान्य अतिथियों में श्रीमती प्रेरणा मित्रा-क्षेत्रीय सचिव सहोदया सखनऊ/प्रधानाचार्थी गौधन्का स्कूल, श्रीमती या सन्ना-बोवरीय सचिव सहोदया/प्रधानाचायौ तथा सह निदेशक वरदान इंटरनेशन स्कूल, श्रीमती सर्मिला सिंह क्षेत्रीय सचिव सहोदया प्रधानाचार्या तथा सह निर्देशक पोईनिवर मोन्टेकरी स्कूल ग्रुप. मिस पूनम गौतम क्षेत्रीय सचिव महोदया/प्रधानाचायो जयपुरिया (कानपुर रोड), और आधिकारिक स्तर पर जिला खो-खो संघ के सचिव राजेश कुमार वर्मा अपने सहयोगियों के साथ उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता के अन्तर्गत विजयी टीमों में विभिन्न आयु वर्ग में अंडर 14 बालक में चिल्ड्रेन्स अकादमी को प्रथम तथा शिवानी पद्मिनक स्कूल को दु‌द्वितीय, बात्रिकाओं में चिल्ड्रेन्स अकादमी को प्रथम तथा जयपुरिया बंसल कैंपस दवितीय, अंडर 10 बालकी की टीम में ब्राइटलैंड की प्रथम तथा चिल्हेन्या अकादमी को पुरस्कार प्राप्त हुआ

हमीरपुर ब्यूरो :–
प्रशासन आपके द्वारा योजना के अंतर्गत एसडीएम ने राठ ब्लॉक के ग्राम गोहानी पनवाड़ी में चौपाल लगाकर उन्हें केंद्र व प्रदेश की योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण भी किया।
एसडीम राठ अभिमन्यु कुमार ने बताया कि केंद्र और प्रदेश की सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए तमाम योजनाएं चल रही है। जिस प्रकार 18 वर्ष से अधिक उम्र की विधवाओं को विधवा पेंशन,60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को वृद्धा पेंशन तथा 40 % से अधिक विकलांग व्यक्ति को विकलांग पेंशन दी जाती है। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत एक परिवार की दो बच्चियों को 6 किस्तों में 25 हजार रुपये दिया जाता है तथा मुख्यमंत्री बाल योजना के अंतर्गत ऐसे बच्चे जिनकी माता-पिता का देहांत सन 2020 के बाद हुआ हो उन्हें 25 सौ रुपये प्रतिमाह 18 वर्ष तक दिया जायेगा। जबकि सामूहिक विवाह योजना की अंतर्गत आने वाली 51 हजार रुपये की धनराशि में नव दंपति को 35 हजार रुपए नगद, दस हजार रुपये का सामान तथा छै: हजार रुपये उनके विवाह कार्यक्रम में खर्च किए जाते हैं। इसके साथ ही कुष्ठावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत कुष्ठ रोग से पीड़ित व्यक्ति को तीन हजार रुपये प्रति माह पेंशन देने की योजना है।
इस दौरान कुछ ग्रामीणों द्वारा सफाई कर्मी की शिकायत की गई। जिसके निस्तारण के लिए खण्ड विकास अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। कुछ घरों में पानी न जाने की समस्या थी। जिसके निस्तारण के लिए मौके पर मौजूद नमामि गंगे के जेई को आज ही समस्या निस्तारित हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के बारे में आंगनवाड़ी सुपरवाइजर द्वारा विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई।इस दौरान तहसील स्तर के तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button