सुपर चैलेंज कप बरेठी में पूर्व सांसद ने खिलाड़ियों का किया किया उत्साहवर्धन
चित्रकूट। गत पहली जनवरी से चल रहे सुपर चैलेंज कप बरेठी में गुरुवार को मुख्य अतिथि पूर्व सांसद आरके सिंह पटेल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के पश्चात बैटिंग कर मैच का शुभारंभ कराया। इस मौके पर उन्होंने मैन ऑफ द मैच रहे खिला़ड़ियों को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया।
मैच के संरक्षक शंकर यादव, कमेटी के अध्यक्ष फूलचंद निषाद, संयोजक अभिनंदन प्रसाद ने मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर व बैज लगाकर स्वागत किया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद आरके सिंह पटेल ने कहा कि देश व प्रदेश में डबल इंजन की सरकार होने से अपने जिले व इस पिछड़े क्षेत्र में विकास की गति बढ़ी है। इसके अलावा युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद के क्षेत्र में भी आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है शेरों की तरह अब गांव-गांव में खेल स्टेडियम और खेल संसाधनों को विकसित करके ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का काम हो रहा है इस तरह की आयोजन होने से गांव में जो खिलाड़ियों की प्रतिभा छपी है वह निखर कर आगे बढ़ेगी और खेल के क्षेत्र में युवा अपने गांव और क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे उन्होंने युवा वर्ग को कहा कि शिक्षा पर विशेष जोर दें शिक्षा की कमी के कारण ही यह क्षेत्र पिछड़ा है जिस गांव के युवा अच्छी पढ़ाई करके आगे बढ़ रहे हैं वह गांव विकसित हो रहा है खेल और शिक्षा दोनों क्षेत्र में युवाओं को आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने युवाओं को मोबाइल की लत से दूर रहने के लिए सचेत किया कहां किया है मोबाइल यदि वरदान है तो अभिशाप भी है इसका उपयोग अच्छाई के लिए करें अपने भविष्य को अच्छा बनाने में इसका इस्तेमाल करें इसकी गंदगी से दूर रहें । मोबाइल के कारण तमाम युवक और युवतियां कुसंगत में पड़कर आत्महत्या तक कर रहे हैं जो चिंता का विषय है। भाजपा के वरिष्ठ नेता शक्ति प्रताप सिंह तोमर ने कहा कि इस क्षेत्र के विकास में पूर्व सांसद आरके सिंह पटेल का योगदान है सड़क बिजली और मंदाकिनी में पुल उनके ही प्रयास से बने हैं आगे भी इस गांव में एक अच्छा स्टेडियम बनाने का प्रयास रहेगा। इस मौके पर पूर्व प्रधान रामलाल वर्मा हनुमान प्रसाद शिवबली सिंह विशंभर यादव राकेश राजपूत मनु कुशवाहा विजय सिंह आदि उपस्थित रहे।