उत्तर प्रदेश

पूर्व मंत्री ने की देश की एकता अखंडता व भाईचारा कायम रखने की अपील

बांगरमऊ, उन्नाव ।। उत्तर प्रदेश राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री मोहसिन रजा ने नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष व प्रमुख समाजसेवी इजहार खां ‘गुड्डू’ के आवास पर बीती देर शाम नगर के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ शिष्टाचार मुलाकात कर उनका हाल-चाल लेने के साथ ही देश ही एकता, अखंडता, भाईचारे व आपसी सौहार्द को कायम रखने पर विचार व्यक्त किये।
मालूम हो कि उत्तर प्रदेश राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष व केंद्रीय हज कमेटी के सदस्य तथा पूर्व मंत्री मोहसिन रजा का जनपद में पूर्व निर्धारित कई जगहों पर कम्बल वितरण व सम्मान समारोह का प्रोग्राम लगा था। जिसमें जनपद की नगर पंचायत रसूलाबाद, कुरसत व सफीपुर के साथ ही पूर्व पालिका अध्यक्ष इजहार खां ‘गुड्डू’ के आवास पर भी प्रोग्राम लगा था। बीती देर शाम बांगरमऊ में पहुंचे पूर्व मंत्री ने संभ्रांत व्यक्तियों के साथ शिष्टाचार मुलाकात कर सभी लोगों का हाल-चाल लेने के साथ ही देश की एकता, अखंडता, भाईचारे व आपसी सौहार्द को कायम रखने पर बल दिया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हम सब आपस में भाई-भाई हैं इसलिए सभी को मिलकर रहना चाहिए। उन्होंने सभी धर्मों का सम्मान करने व सबके साथ अच्छा बर्ताव/ सलूक करने पर भी जोर दिया। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की तारीफ करते हुए कहा कि पार्टी ने कभी भी किसी के साथ भेदभाव नहीं किया। पार्टी का जो नारा है सबका साथ -सबका विकास इस पर आज भी कायम है। उन्होंने कहा की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश का संपूर्ण विकास हो रहा है। मुख्यमंत्री जी ने बिना भेदभाव व जात-पात के प्रदेश का ऐतिहासिक विकास किया है। उन्होंने कहा कि देश का नौजवान ही हमारे देश का भविष्य है इसलिए नौजवानों को भी सही रास्ता दिखाना हम सब का कर्तव्य है। उन्होंने अपने संबोधन में शेरो-शायरी के माध्यम से भी समां बांध दिया। इस मौके पर इजहार खां गुड्डू, हाफिज इस्लाम, मोहम्मद अहमद, डॉक्टर इरफान, मुनारे प्रधान, समाजसेवी फजलुर्रहमान, अरसलान खान, सभासद मोहम्मद आफाक, इमरान, मोहम्मद हफीज, बबलू खान, रिफाकत अली सहित काफी संख्या में नगर के संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button