श्रृद्धालुओं से भरी फोरव्हीलर पलटी,कई घायल

प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे चार पहिया गाड़ी में सवार आधा दर्जन से अधिक लोगों से भरी गाड़ी बुंदेलखंड एक्सप्रेस के सर्विस रोड पर सामने आये अन्ना जानवरों को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे उसमें तीन-चार लोग मामूली रूप से घायल हो गये हैं। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राठ में भर्ती कराया गया है।
जरिया थाना क्षेत्र के इंद्रपुरा गांव निवासी विजय कुमार(30)पुत्र धर्मदास अपनी चार पहिया गाड़ी में गांव के ही संदीप,रूपेंद्र व रत्नेश सहित अन्य गांव के दो तीन युवाओं को बैठा कर आज सुबह उन्हें प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में डुबकी लगवा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड से वापस घर आ रहे थे। तभी उमरिया गांव के पास उनकी गाड़ी के सामने आए अन्ना जानवरों को बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई और उसमें सवार गाड़ी चालक विनय सहित सभी लोग मामूली रूप से घायल हो गये।