दुनिया

ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिया बड़ा बयान, कहा- मेरे लिए…

अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ले ली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को बधाई देते हुए उन्हें अपना दोस्त बताया. ट्रंप के शपथग्रहण समारोह में भारत की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल हुए. जयशंकर ने अमेरिकी राष्ट्रपति के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने को लेकर कहा कि भारत का प्रतिनिधित्व करना एक बड़ा सम्मान है.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष दूत के रूप में इस समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व किया. वह पीएम मोदी की ओर से अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को लिखे गए लेटर को लेकर पहुंचे. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “आज वाशिंगटन डीसी में @POTUS के अध्यक्ष डोनाल्ड जे. ट्रम्प और @VP जेडी वेंस के शपथग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करना एक बड़ा सम्मान है.”

पीएम मोदी ने दी डोनाल्ड ट्रंप को बधाई 

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘X’ पर पोस्ट कर डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के लिए बधाई दी थी. पीएम मोदी ने कहा था कि मैं एक बार फिर साथ मिलकर काम करने, दोनों देशों को लाभ पहुंचाने और दुनिया के लिए बेहतर भविष्य बनाने के लिए तत्पर हूं. आने वाले सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं.

मुकेश अंबानी-नीता अंबानी भी हुए शामिल 

ट्रंप के शपथग्रहण समारोह में दुनिया के जाने-माने बिजनेसमैन भी शामिल हुए. जहां एलन मस्क, मार्क जकरबर्ग जैसे अमेरिकी बिजनेसमैन इस समारोह में दिखाई दिए तो वहीं भारत की ओर से मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी भी पहुंची थीं, जिन्हें इस समारोह में प्रमुख जगह दी गई. इस अलावा पुणे की रियल एस्टेट फर्म कुंदन स्पेस के एमडी आशीष जैन भी शामिल हुए थे.

कई राष्ट्राध्यक्ष भी हुए शामिल 

ट्रंप के शपथग्रहण में कई राष्ट्राध्यक्ष भी शामिल हुए. अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली और इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी इस समारोह में शामिल हुईं. इनके अलावा कई राष्ट्राध्यक्षों ने अपने दूत भेजे थे. इनके साथ ही टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क, अमेजॉन के कार्यकारी अध्यक्ष जेफ बेजोस और मेटा प्लेटफॉर्म्स के सीईओ मार्क जकरबर्ग के साथ दुनिया के कई बड़े बिजनेसमैन कार्यक्रम में शामिल हुए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button