खाद्य विभाग टीम ने कार्रवाई करते हुए कई दुकानों से लिए सैंपल
फिरोजाबाद। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0, लखनऊ द्वारा क्रिसमस पर्व के दृष्टिगत बेकरी पदार्थों में मिलावट के विरुद्ध कार्यवाही हेतु प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में जनपद में खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा चिश्ती नगर,से बिक्की की बेकरी से मैदा का नमूना लिया गया। वहीं आसफाबाद, चिश्ती नगर, समायरा बेकरी से रस्क का नमूना लिया गया। आसफाबाद से कारोबार कर्ता विजय बेकरी से केक का , चिश्ती नगर से इसाक बेकरी से मैदा का, वहीं रिंकू की बेकरी से फेन का ,चिश्ती नगर से मुराद की बेकरी से मैदा का नमूना लिया गया। चिश्ती नगर से रोमान बेकरी से मैदा एवं रस्क का नमूना लिया , रानी नगर,से रामनिवास की बेकरी से मैदा का नमूना लिया ,
रानी नगर, से कारोबार उदय की बेकरी से मैदा का नमूना लिया गया।
मौके पर पहुंचे
सहायक आयुक्त (खाद्य), चन्दन पाण्डेय द्वारा बताया गया कि आज कि कुल 10 नमूने संग्रहित कर प्रयोगशाला को वास्ते जाॅच प्रेषित किये जा रहे हैं, जिनकी जाॅच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।