होली और रमजान के मद्देनजर किया फ्लैगमार्च

हमीरपुर :– आगामी त्योहार होली और चल रहे पवित्र माह रमजान को लेकर सोमवार के दिन मौदहा कस्बे में जिले के आलाधिकारियों ने फ्लैगमार्च किया इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
आगामी गुरुवार से शुरू हो रहा महत्वपूर्ण त्योहार होलिका दहन, होली और रंगपंचमी तथा साथ ही चल रहे पवित्र माह रमजान को लेकर जिलाधिकारी धनश्याम मीणा, पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने भारी संख्या में पुलिस बल के साथ कस्बे की मुख्य सड़कों पर फ्लैग मार्च किया।साथ ही लोगों से बातचीत कर सुरक्षा काभरोसा दिलाया और लोगों से हर्सोल्लास के साथ त्योहार मनाने की बात कही।इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार गुप्ता, क्षेत्राधिकारी विनीता पहल,उपजिलाधिकारी राजकुमार गुप्ता, कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार सिंह के साथ भारी संख्या में पुलिस बल और नगरपालिका की टीम मौजूद रही।