बृजेन्द्र शास्त्री जी महाराज चित्रकूटधाम की अमृत वाणी से श्रीमद् भागवत कथा का प्रथम दिवस
परीक्षित की भूमिका में शंभू मिश्र और ममता मिश्रा जी
बांदा- विगत दिवस में श्रीमद्भागवत कथा: कथा के शुभारंभ से पूर्व निकाली गई कलश यात्रा, 12 दिसंबर को समाप्त होगी कथा
बांदा शहर स्थित डीएम कालोनी आर्यावर्त बैंक गली में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ बड़े धूमधाम से कलश यात्रा निकाल कर हुआ। श्रद्धालुओं ने काफी बड़ी संख्या में कलश यात्रा के साथ गांव में श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ से पूर्व कलश यात्रा निकाली। 9 दिन तक लगातार श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन रहेगा। 12 तारीख को श्रीमद् भागवत कथा के समापन के साथ 13 को प्रसाद वितरण भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
आज कथा के प्रथम दिवस में व्यास श्री बृजेन्द्र शास्त्री जी महाराज चित्रकूटधाम की अमृत वाणी से श्रीमद् भागवत कथा श्रवण का सौभाग्य मिला है। कथावाचक बृजेन्द्र शास्त्री महाराज ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा सुनने से कई पापों से मुक्ति मिलती है और इंसान धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा लेता है। श्रीमद् भागवत कथा सुनने से व्यक्ति का और उसके परिवार का कल्याण होता है। हर व्यक्ति को श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करनी चाहिए। कथा श्रवण एवं कलश यात्रा के दौरान भाजपा के विस्तारक सौरभ शर्मा, परीक्षित शंभू मिश्रा और ममता मिश्रा योगेश राजकुमार श्याम कुमार, सत्यप्रकाश सचिन, गौरव, संतोष, विशाल, शौम्या, अमन आदि भक्तगण रहे।