महुआ की पत्तियों में लगाई आग खेत तक पहुंची

हमीरपुर :– मुस्करा विकासखण्ड क्षेत्र के करगांव गांव में सोमवार सुबह लगभग दस बजे आग से पांच बीघे की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
सोमवार सुबह लग लगभग दस बजे करगांव गांव के अरविंद कुमार के खेत में आग लग गई।अरविंद ने बताया कि उसके खेत से कुछ दूर प्रागी के खेत किनारे खड़े महुआ के पेड़ से महुआ बीनने वाले किसी व्यक्ति ने नीचे पड़ी पत्तियों में किसी ने आग लगा दी।बताया आग ,पहले प्रागी के कटे खेत के डंठलों में आग लगी ,जो उसके खेत तक आ पहुंची।पीड़ित किसान ने बताया कि उसका और उसके चाचा राजबहादुर का लगभग सात बीघे का खेत है ,जिसमें से लगभग पांच बीघे की गेहूं की फसल पूरी तरह जल गई ,जिसमें उनका लगभग सवा लाख का नुकसान हुआ है।बताया गांव वालों की मदद से आग पर काबू पाया गया।दमकल गाड़ी देर से आ पाई थी ,आने के बाद बचीखुची आग उसने भी बुझाई।मुआयना करने पहुंचीं लेखपाल वसुंधरा ने बताया कि आगजनी में पांच बीघे की गेहूं की फसल जली है ,जिसकी रिपोर्ट सम्बन्धित पैनल में भेजी गई है।बताया गया कि किसान मूल रूप से किसनपुर रमना का निवासी है जो लंबे समय से यहां निवास कर रहा है।