मोपेड सवार पिता पुत्र को, ओवरटेक कर रहे ट्रैक्टर ने दी मौत।
बबेरु -कमासिन थाना क्षेत्र के कमासिन दादौं मार्ग पर अपराह्न 3:00 बजे गिट्टी से लदा ट्रैक्टर किशनपुर की तरफ जा रहा था इसी समय मोपेड में सवार होकर पिता
फूलचंद सोनकर पुत्र सूरजपाल सोनकर उम्र 58 वर्ष निवासी गढा थाना किशनपुर जनपद फतेहपुर अपने 13 वर्षीय पुत्र शिव बाबू के साथ बबेरू से निमंत्रण से वापस आकर अपने गांव जा रहा था कि दांदौं गांव के पहले ट्रैक्टर चालक ने ओवरटेक करके आगे निकलना चाहा इसी दौरान मोपेड में टक्कर लग गई जिससे दोनों पिता पुत्र ट्राली के नीचे दब गए और दोनों की मौके पर मौत हो गई ट्रैक्टर चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गए सूचना पर दादौं चौकी पुलिस पहुंचकर एंबुलेंस बुलाकर स्थानीय अस्पतालले आए जहां डॉक्टर ने देखते ही दोनों को मृत घोषित कर दिया प्रत्यक्ष ऋषियों ने बताया है की मोपेड फूलचंद चल रहा था जो हेलमेट भी पहने हुए था पहिए के नीचे कुचल जाने के कारण हेलमेट तो चकनाचूर हो गया लेकिन सर भी बुरी तरह कुचल गया है पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए दोनों शवों को परीक्षण हेतु बांदा भेज दिया है थाना अध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह ने बताया है की ट्रैक्टर भी किशनपुर थाना अंतर्गत ग्राम मडौली का बताया जा रहा है चालक फरार है ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर मंडी परिसर में खड़ा कराया गया है ,
घटना जानकारी जैसे मिली सुरेन्द्र सोनकर नगर पंचायत अध्यक्ष किसनपुर प्रदीप मिश्रा मंडल अध्यक्ष सुनील त्रिपाठी ज्ञान सिंह भाजपा के पदाधिकारियों पवन पाण्डेय उपनिरीक्षक कस्बा इंचार्ज ,चौकी इंचार्ज सभी उपस्थित रहे।