किसान यूनियन ने चार सूत्री ज्ञापन सौंपा

हमीरपुर:- मौदहा में बुधवार को किसान यूनियन ने चार सूत्री मांगों का एक ज्ञापन सौंपा है।
एसडीएम के नाम तहसीलदार को सौंपे गए इस ज्ञापन में कहा गया है कि नमामि गंगे योजना अन्तर्गत तहसील मौदहा के समस्त गांव में पानी व्यवस्था लगभग पूर्ण रूप से गडबड है। कहीं पाईप लाईन, कही टोंटी नल पर नहीं है। पानी की सप्लाई पूर्ण रूप से बाधित है। गर्मी को देखते हुये पानी कि सप्लाई सुनिश्चित किया जाये।तहसील मौदहा के नदी से दूर वाले गांव के तालाबों में पानी भरवाया जाना सुनिश्चित किया जाये। जिससे पुशओं एवं जनजीवन आदि को पानी गिल सके। तथा खराब पडे सरकारी नलकूपों को ठीक करवाकर चालू करवाया जाये।तहसील मौदहा की गेहूँ खरीद केन्द्र मुस्करा तथा मौदहा आदि में किसानो के साथ किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार न हो प्रशासन द्वारा बराबर निगरानी सुनिश्चित किया जाये।क्षेत्र पंचायत द्वारा मनरेगा अन्तर्गत कराये गये कार्यों में पूर्ण रूप से भ्रष्टाचार किया गया है। मशीनों ट्रैक्टर, जे सी०वी० द्वारा कार्य कराकर गरीब मजदूरों के खाते में डालकर 5 प्रतिशत धनराशी देकर धन का बन्दर बाट किया जा रहा है। जिसकी जांच करवाई जाये। ज्ञापन देने वालों में यूनियन ने जिला अध्यक्ष शिवपूजन निषाद,राममिलन ,रघुवंश निषाद, रामप्रकाश ,रज्जू प्रसाद कुशवाहा , सुनील त्रिपाठी डंडा गुरु, श्याम सुंदर तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे हैं।