उत्तर प्रदेश
किसानों ने नहर का पानी रोका ,जेई ने पुलिस लेकर खुलवाया

मुस्करा विकाखण्ड क्षेत्र के महेरा गांव के किसानों ने महेरा माइनर के ऊपरी हिस्से में आड़ा लगा दिया ,जिससे आगे वाले किसानों को पानी मिलना बंद हो गया।किसानों की शिकायत पर मौदहा बांध के जेई विनय कुमार ने बिवांर थाना से पुलिस लेकर आड़ा खुलवाए।जेई ने बताया कि किसान अरुण कुमार ,घुरका ,वेदप्रकाश ,विपिन आदि ने आड़ा लगाने की शिकायत की थी।बताया कि माइनर के ऊपरी हिस्से वाले कुछ किसान तीन स्थानों पर पानी रोके हुए थे ,जिस वजह से आगे वाले किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल रहा था।जेई ने बतायानकी रविवार के दिन आड़ा खुलवाए गए लेकिन जानकारी मिली है कि सोमवार के दिन फिर से लगा दिए गए हैं।कहा कि जो किसान नही मान रहे हैं उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।