उत्तर प्रदेश

अनुशासन द्वारा गठित टास्क फोर्स मध्यान्ह भोजन योजना

फतेहपुर बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स मध्यान्ह भोजन योजना एवं जनपद स्तरीय टास्क फोर्स निपुण भारत मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने परिषदीय विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प एवं अन्य बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की और संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं कहा कि जिन परिषदीय विद्यालयों में जो पैरामीटरों का कार्य शेष है, को जल्द से जल्द पूर्ण कराते हुए सभी पैरामीटरों में संतृप्त किया जाये। उन्होंने खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने–अपने परिषदीय विद्यालयों में निपुण लक्ष्य के तहत छात्र/छात्राओं का असेसमेंट बढ़ाया जाय एवं विद्यालयों को निपुण बनाने का प्रयास करे, के लिए निपुण भारत मिशन के तहत मध्यम, संघर्षशील छात्र-छात्राओ को सक्षम बनाया जाय । उन्होंने खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्यालय में छात्र/छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाई जाए, के लिए अपने–अपने क्षेत्र के विद्यालयों में छात्र/छात्राओं की उपस्थिति का आकलन किया जाय, जिन बच्चों की उपस्थिति कम है या नहीं है के अभिभावकों के साथ संध्या चौपाल करते हुए अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया जाय एवं अनुपस्थिति का कारण भी स्पष्ट करते हुए रिपोर्ट से अवगत कराए। उन्होंने खण्ड शिक्षा अधिकारियों से कहा कि सत्र 2025–26 में कोई भी बच्चा स्कूल ड्रॉप आउट न होने पाए इसका विशेष ध्यान रखें साथ ही परिषदीय विद्यालयों में लक्ष्य के सापेक्ष नामांकन कराया जाय। दूसरे स्कूलों में नामांकित बच्चों की अपार आईडी व यू डायस रिपोर्ट से अवगत कराए एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी इसमें संवेदनशीलता के साथ निगरानी बनाए रखते हुए साप्ताहिक समीक्षा करे। उन्होंने कहा निर्माणाधीन विद्यालयों का निर्माण कार्य चरणबद्ध तरीके से ससमय पूर्ण कराने के निर्देश कार्यदाई संस्थाओं को दिए। साथ ही जिन भावनों का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है को हैंडओवर करते हुए मा0 जनप्रतिनिधियों से लोकार्पण कराते हुए क्रियाशील कराया जाय। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि जिन परिषदीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लास से शिक्षा दी जाती है कि रिपोर्ट से अवगत कराए इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0, जिला पंचायत राज अधिकारी, डीसी मनरेगा, एलडीएम, डायट प्राचार्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग , अधिशाषी अभियंता आर0ई0एस0 सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button