उत्तर प्रदेश

असलहो के बल पर दबंगों द्वारा किया जा रहा, किसान की भूमि पर जबरन कब्जा।

राजस्व निरीक्षक लेखपाल के द्वारा जमीन का किया गया सीमांकन।

बांदा- जनपद के बिसंडा क्षेत्र के ग्राम शिव में जहां दबंग भू माफियाओं से अपनी जमीन पर कब्जा दिलाए जाने की किया फरियाद पीड़ित रविकरण बाजपेई ने बताया की हमारी खेती वाली जमीन हमारे ही गांव शिव में है जिसकी गाटा संख्या 1197 है। हमारी जमीन के पीछे ही बच्ची सिंह पत्नी जगरूप सिंह का खेत है जिसका गाटा संख्या 1198 है पीड़ित रविकरण ने कहा की बच्ची सिंह अपनी दबंगई के बल पर हमारे खेतों में जबरन कब्जा जमा रखा है। जबकि उपजिलाधिकारी बबेरू न्यालय आदेश द्वारा राजस्व निरीक्षक लेखपाल के द्वारा जमीन को सीमांकन कर पत्थड़ गड़ी की गई थी। मौके पर सब इंस्पेक्टर मनी शंकर मिश्रा भी मौजूद थे। सीमांकन पत्थड गड़ी होने के बाउजूद भी दबंग इंद्रराज पुत्र सूरजबली सिंह अभिषेक उर्फ़ देउवा पुत्र घनस्याम रोहित प्रकाश पुत्र इंद्रराज इन लोगो ने अपनी दबंगई के बल पर पत्थड़ गड़ी का चिन्ह उखाड़ कर हमारे खेतों पर कब्जा कर लिया है। पीड़ित ने बताया की जब हमने इसका विरोध किया तो वही उक्त सभी लोगो ने एकराय होकर धमकी दी है की चाहे थाने जाओ या तहसील जाओ हमारा कुछ नही होने वाला है।

और ज्यादा उछल कूद करोगे तो जान से मारकर यही इसी जमीन में ही दफना देंगे। जिसकी शिकायत हमने थाना बिसंडा जाकर किया लेकिन वहा से राजस्व के मामला का हवाला देते हुए मुझे तहसील जाने को बोला गया जब तहसील जाकर तहसीलदार बबेरू द्वारा लेखपाल एसएचओ बिसंडा को जांच के लिए आदेशित किया गया। वही लेखपाल द्वारा अपनी आख्या लिखकर बिसंडा भेजी जिससे उनकी रिपोर्ट भी दर्ज हुई लेकिन दबंगों से अभी तक हमारी जमीन पर कब्जा नहीं मिला पीड़ित रविकरण ने जिलाधिकारी से फरियाद कर कहा की हमे हमारी जमीन गाटा संख्या 1197 पर कब्जा दिलाया जाए और दोषियों के उपर उचित कार्यवाही कर हमे न्याय दिलाया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button