किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह इनर रिग रोड लैंड पार्शल जमीन को वापस करो
किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह इनर रिग रोड लैंड पार्शल जमीन को वापस करो जमीन अधिग्रहण आंदोलन किसानों के बीच जाएंगे किसान की माग जायज है किसानों की जमीन को वापस करो किसानों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं होगा जमीन अधिग्रहण 2008,2009, में हुआ इस जमीन अधिग्रहण में ada के अधिकारी व slo के अधिकारी ब भूमाफियों ने मिलकर 126, करोड़ का घोटाला किया जांच खुलासा हुआ मुकदमा दर्ज 429/2021हुआ फिर जिला प्रशासन किसानों के साथ अन्याय कर रहा हैं जमीन बापश करो
किसान नेता श्याम सिंह चाहर अंतिम सास तक लड़ेंगे किसानों के साथ
किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह के स्वास्थ्य में सुधार नहीं,
किसान नेता 12 दिन से अनशन व 9 दिन से जल त्याग दिया ,
मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय पर सहकारिता विभाग के विरोध में किसानों का 14 वें दिन धरना प्रदर्शन जारी,
–
किसान नेता श्याम सिंह चाहर की हालत नाजुक बन चुकी हैं फिर भी पीछे हटने को तैयार नहीं अंतिम सास तक लड़ने को तैयार
किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह की हालत नाजुक है, जिला अस्पताल की इमरजैन्सी में इलाज चल रहा है,
वहीं किसान नेता रामवीर सिंह व प्रदीप कुमार को स्वास्थ्य में सुधार से अस्पताल से छुट्टी लेकर दोनों किसान नेता धरना स्थल विकास भवन पंहुच धरने में शामिल हो गए,
सिटी मजिस्ट्रेट वेद सिंह चौहान व प्रकरण के जाँच अधिकारी थानाध्यक्ष सदर प्रदीप कुमार ने जिला अस्पताल में पहुंच कर किसान नेताओं का हालचाल लिया कार्यवाही का आश्वासन देकर भूख हड़ताल ख़त्म करने का अनुरोध किया,
किसान नेताओं ने दो टूक कह दिया कि पहले जनपद के सहकारिता विभाग के 21 गोदामों के निर्माण में 4 करोड़ 12 लाख रूपये के घोटाले व अनियमितताओं की जाँच का खुलासा कर दोषियों के खिलाफ fir दर्ज़ करो ग्रामीण सुरक्षा आवासीय समिति के फर्जी सचिव फर्जी अध्यक्ष एफआईआर दर्ज करो पर अड़े हुए हैं,
किसान नेत्री सावित्री चाहर ने धरने में शामिल होकर जिला हॉस्पिटल पहुंच कर किसान नेताओं का हालचाल जाना कहा कि जिला प्रशासन आंदोलनकारी किसानों के धैर्य की परीक्षा ना ले,नहीं तो किसानों को सड़कों पर उतरने को मजबूर होना पड़ेगा,
सहकारिता विभाग के विरुद्ध आंदोलन का नेतृत्व कर रहे किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन किसानों के आंदोलन को खत्म कराके सहकारिता विभाग के अधिकारियों पर कार्यवाही न ,दोषी अधिकारियों बचाने में जुटा हुआ,
वही धरने में छीतरिया, प्रदीप फौजदार,रामवीर त्यागी, सत्यवीर चाहर, प्रदीप शर्मा, भरत कुशवाह,वीरेंद्र सिंह चाहर ,लाखन सिंह, कुलदीप रावत, अनुज शर्मा, दाताराम लोधी,अतुल सिरोही,रामू चौधरी,कल्याण सिंह, बाल किशोर गोस्वामी,सुरेन्द्र सिंह, रामगोपाल चाहर, मुकेश सविता, नागेंद्र सिंह राजों जाट उपेंद्र सिंह आदि किसान मौजूद रहे,