उन्नाव में सड़क हादसे में किसान की मौत, ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, खेत से काम कर घर लौट रहा किसान
उन्नाव। माखी थाना क्षेत्र के खत्रीन खेड़ा गांव में बुधवार को सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई। खेत से काम खत्म कर साइकिल से घर लौट रहे बुजुर्ग को टेंट लदे ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मृतक छोटेलाल (67) पुत्र गोकुल, खत्रीन खेड़ा गांव का रहने वाला था। वह खेत में काम निपटाकर साइकिल से घर लौट रहा था। सधुवा खेड़ा के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने उसे टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल छोटेलाल को परिजन अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक छोटेलाल पहले ही कई व्यक्तिगत त्रासदियों से गुजर चुके थे। उनकी पत्नी सुखदेई का निधन 2019 में हो गया था, और उनकी एक बेटी की भी बीमारी के चलते पहले ही मौत हो चुकी है। छोटेलाल अपनी नातिन के साथ रहकर जीवन बिता रहे थे। अस्पताल में नातिन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। माखी थाना प्रभारी संदीप मिश्रा ने बताया कि दुर्घटना में वृद्ध की मौत हुई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।