अवस्था में महिला फांसी लगाकर की आत्महत्या, मृतिका के परिजनो ने ससुराली जनो पर लगाया हत्या का आरोप

फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के अलादातपुर गाँव में संदिग्ध अवस्था में महिला ने घर के अन्दर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। वहीं मृतका की मां ने पति समेत ससुराली जनो पर दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या कर शव को फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार अलादातपुर गांव निवासी दिलीप कुमार लोधी की 22 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी देवी ने संदिग्ध अवस्था में6 घर के अन्दर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतिका के परिजनो ने पति व ससुराली जनो पर आरोप लगाते हुये बताया कि शादी के बाद से पति व उसके घर वाले 3 लाख रू0 नगद व अपाचे गाडी की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर ससुराली जनो ने उसे पहले मारा पीटा बाद में हत्या को आत्म हत्या का रूप देने के लिए फांसी के फन्दे से लटका किया। वहीं ससुराली जनो का कहना है कि दोनो की शादी नहीं हुयी थी। डेढ वर्ष पूर्व वह लडकी को लेकर आ गया था और मंदिर में जाकर शादी कर ली थी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के रिर्पोट के बाद ही घटना की जानकारी हो पायेगी। वही घटना के बाद से गांव में ग्रामीणों के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म है लोग तरह-तरह की बाते कर रहे है।