भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष पर हुआ आयोजन

ललितपुर चिकित्सालय, स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय ललितपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम के आरम्भ में डा० द्विजेन्द्र नाथ, प्रधानाचार्य द्वारा भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी इसके उपरान्त कार्यक्रम में उपस्थित समस्त चिकित्सा शिक्षकों के द्वारा भी पुष्पांजलि अर्पित कर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के बारे में बताया गया जिसमें सर्वप्रथम डा० पवन सूद, वरिष्ठ फिजीशियन के द्वारा अटल जी के जीवन परिचय एवं उपलब्धियों के बारे में बताया गया। कार्यक्रम का संचालन डा० श्रुति सिंह, आचार्य एवं विभागाध्यक्ष पैथोलॉजी विभाग के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का सम्बोधन डा० प्रियंका गुबरैले, सह आचार्य, दन्त रोग विभाग के द्वारा किया गया।
उक्त कार्यक्रम में सभी संकाय सदस्यों / एस०आर० / जे०आर०/ चिकित्सकों/अन्य स्टाफ तथा छात्र-छात्राओं के द्वारा व्याख्यान, काव्य गोष्ठी, निबन्ध प्रतियोगिता, रैली, क्विज, वाद-विवाद, संवाद पोस्टर प्रतियोगिता एवं नाट्य मंचन आदि की प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम के दौरान डा० श्रुति सिंह, आचार्य पैथोलॉजी विभाग, डा० पवन सूद, डा० एम०सी० गुप्ता, परामर्शदाता, वरिष्ठ फिजीशियन, डा० ए०एच० आमिर, सहायक आचार्य, डा० अंकित शर्मा, सहायक आचार्य, डा० मधुरेन्द्र सिंह राजपूत, आचार्य, डा० देशनिधि सिंह, सह आचार्य, डा० दिव्या स्वामी, सहायक आचार्य, डा० प्रद्युमन वर्मा, सहायक आचार्य, डा० अंकुर सोनी, श्री नंदलाल यादव, समस्त छात्र-छात्रायें आदि उपस्थित रहे।