सुंदरीकरण के लिए हटाया गया अतिक्रमण
हमीरपुर ब्यूरो :– मौदहा बाजार की मुख्य सड़क को चार करोड रुपए की आदर्श नगर योजना से आकर्षक बनाने की योजना शुरू हो गयी है।जिसको लेकर बुधवार से अतिक्रमण हटाओ अभियान से शुरू हुआ।लेकिन आरोप है कि इस योजना के तहत सड़क के नालों और नालियों का काम बहुत ही घटिया स्तर के ईंटों से शुरू हुआ।
कस्बे के मलिकुआँ चौराहे से इलाही तालाब , डॉक्टर लक्ष्मी नारायण यादव के यहां तक सड़क का सुंदरीकरण व चौड़ीकरण के कार्य की शुरुआत आज नालियों के ऊपर के अतिक्रमण हटाने के साथ किया गया।जहां नगर पालिका का मिनी बुलडोजर नाली की पटरी पर बने टीन टट्टर की दुकान को तोड़ने के साथ हलका फुलका विरोध भी हुआ।लेकिन तहसीलदार,नायब तहसीलदार,अधिशाषी अधिकारी तथा पुलिस की मौजूदगी में मलिकुँआ से लेकर थाने चौराहा तक की दोनों ओर की नालियों से पालिका के मिनी बुलडोजर जेसीबी से साफ कर दिया गया।बाजार का रास्ता चौड़ा होगया।नाले खुलगए और दुकानों के आने जाने की तातकालिक व्यावस्था नहीं होने से व्यापार प्रभावित हो गया।जिसे व्यावस्थित करने में एक दो दिन लग सकते हैं।
इस सम्बंध में नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी सीमा सिंह ने बताया कि बाजार के मुख्य मार्ग मलिकुआँ से डॉ लक्ष्मी नारायण यादव के मकान तक नालियों के ऊपर भारी अतिक्रमण से आवागमन बुरी तरह प्रभावित था। यह कस्बे का मुख्य बाजार है और आकर्षण का केंद्र भी है। शासन ने नगर में आदर्शनगर योजना लागूकीहै।इस के लिए चार करोड़ रूपया मुहय्या कराए गए हैं।कहा कि डेढ़ करोड़ से अधिक लागत से मौदहा का यह मार्ग चौरीकरण भी होगा और इसके दोनों और की नाली-नाले की मरम्मत के साथ ही उनको ढका जाएगा और रैलिंग लगाई जाएगी जिससे अतिक्रमण नहीं ही सकेगा और इसे सुंदर बनाने के लिए अच्छी बिजली व्यवस्था भी होगी।
लेकिन काम शुरू होने के साथ-साथ इसकी आलोचना भी शुरू हो गई है।लोगों का कहना है कि निर्माण में बेहद घटिया स्तर की ईंटे व अन्य सामग्री प्रयोग की जा रही है। नगर पालिका परिषद के अवर अभियंता तोताराम ने बताया कि ईंट घटिया होने की शिकायत मिली थी जिस वजह से उन्हें लगाने से रोका दिया गया है।