लापरवाही का मंजर,मृत गौवंश को बनाया कुत्तों का भोजन।
बांदा आज मृत पड़े गोवंशों को कुत्तों को भोजन के लिए फेंक दिया जाता है। बिसंडा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोनी में संचालित अस्थाई गौशाला से लगभग 500 मीटर दूर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के बगल से 8 गोवंश मृत मिले जिनको कुत्ते नोच-नोच कर खा रहे थे।
जो की लगातार अवगत कराने के बाद भी जिले के जिम्मेदार अधिकारी ऐसी घटनाओं को लेकर सबक नहीं ले रहे ना ऐसी कोई कार्रवाई कर रहे हैं जिससे कोई मिसाल बन सके ऐसी घटनाओं को लेकर आज विश्व हिंदू महासंघ गौरक्षा समिति के जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति अपनी टीम के साथ बिसंडा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोनी की गौशाला में पहुंचे और देखा वहां की व्यवस्थाएं वहां पर गोवंश को परली खिलाई जा रही है।
इसके बाद गौशाला कर्मचारियों ने बताया कि जो भी जो भी गोवंश मृत होता है उसको खुले स्थान में फेंक दिया जाता है अंतिम संस्कार करवाने की कोई प्रक्रिया नहीं अपनाई जाती। कहीं ना कहीं क्षेत्रीय जिम्मेदार अधिकारी पूज्य महाराज जी की छवि खराब करने की कोशिश में लगे हुए हैं जो की लगातार अवगत भी कराया गया की गोवंशों को अंतिम संस्कार सम्मानपूर्वक करवाया जाए लेकिन ऐसी घटना को देखकर लगता है कि हिंदू धर्म में गौ माता को अपमानित किया जा रहा है ऐसे खुले स्थान में फेंक कर। गड्ढे में पड़े गोवंश को कुत्ते नोच नोच कर खा रहे हैं।
एक गोवंश गौशाला के अंदर मृत मिला जो कि नवंबर माह में 71 गोवंश की डिमांड लगाई गई थी लेकिन आज गिनती की गई तो सिर्फ 60 गोवंश मिले यह जानकारी क्षेत्रीय पशु चिकित्सा अधिकारी राम कुशवाहा जी के द्वारा दी गई गोवंश सिर्फ सुखी पराली खिलाकर जीवित रखा जा रहा है यह घटना बड़ोखर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत चिल्ली में संचालित अस्थाई गौशाला का मामला है।लगातार गोवंश गिनती की जाने पर डिमांड से कम गोवंश मिल रहे हैं गौशालाओं में लगातार।