अज्ञात चोरों का बड़ा कारनामा, एक साथ तोड़े कई दुकानों के ताले एवं शटर

मंगलवार की रात हैदरगढ़ कस्बे के अंदर चोरों ने एक साथ कई दुकानों मे चोरी का असफल प्रयास किया, वहीं एक दुकान मे रखी कुछ नकदी तो दुकान का सामान लेकर भाग निकले!
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात लखनऊ सुलतानपुर राजमार्ग एन एच 731 पर स्थित हैदरगढ़ कस्बे से मेन मार्केट जाने वाले रास्ते पर स्थित बाजार की कई दुकानों मे अज्ञात चोरों ने ताले तोड़कर चोरी का प्रयास किया जो असफल साबित हुआ लेकिन गौरव स्वीट्स की दुकान से दुकान मे रखी कुछ नकदी और ड्राई फ्रूट्स लेकर चोर भाग निकले! अंदेशा ये लगाया जा रहा है कि चोर सामूहिक रूप से चोरी करने आये थे लेकिन दुकाने मेन रोड पर होने की वजह से लोगों और गाड़ियों की आवाजाही जारी रहने के कारण चोर अपने प्रयास मे सफल नहीं हो सके और बचकर भाग खड़े हुये! पुलिस को दी गयी सामूहिक शिकायत मे गौरव स्वीट्स के मालिक संतोष गुप्ता, आर आर मोबाइल के सुधीर जायसवाल, मुन्ना गैस रिपेयरिंग एवं जनसेवा केंद्र के मालिक मुन्ना, पराग बूथ के मालिक बृजेश कुमार वैश्य ने अपनी अपनी दुकानों मे चोरी की घटना का जिक्र किया है, और अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है! अब देखना है कि पुलिस इसमें क्या कार्यवाही करती है, लेकिन बड़ा सवाल ये है कि पुलिस की लगातार पेट्रोलिंग के बावजूद चोरों ने दुकानों के शटर कैसे तोड़ डाले! बुधवार देर शाम कई दुकानदार अपनी अपनी दुकानों के शटर मजबूत कराते नजर आये!