उत्तर प्रदेश

जनपद के सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी दशा में न हो अतिक्रमण, सख्ती से हटवाएं: डीएम

बूड़े बाबा मंदिर के समीप पुल के निर्माण कार्य का जायजा लेकर दिसम्बर तक पूर्ण कराने के दिये निर्देश
प्राचीन जनस्रोतों के पुनरोद्धार हेतु 07 जलस्रोतों का कार्य प्रगति पर, 10 दिन में पूर्ण कराने के निर्देश
जिलाधिकारी के निर्देश पर रावर स्कूल चौराहे पर प्राचीन स्तम्भ का हुआ *पुराने नगर पालिका भवन के पास से हटवाया अतिक्रमण

ललितपुर। नगर के सुंदरीकरण हेतु जिलाधिकारी श्री अक्षय त्रिपाठी के निर्देशन में विभिन्न विकासपरक कार्य प्रारंभ कर दिये गए हैं, जिनमें से रामनगर से वाईपास के बीच बूड़े बाबा मंदिर के पास स्थित पुराने पुल पर नये पुल का निर्माण कराया जा रहा है, साथ ही जनपद के 07 प्राचीन जलस्रोतो का पुनरोद्धार कार्य भी प्रगति पर है। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी की प्राथमिकताओं में जनपद को अतिक्रमणमुक्त बनाना है, ताकि शहर की दशा और दिशा दोनों को सुधारा जा सके। इस सम्बंध में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये हैं कि जनपद का विकास त्वरित गति से कराया जा रहा है, यदि इसमें कोई बाधा उत्पन्न करता है तो उसके सख्ती से निपटा जाएगा। इसी क्रम में आज शुक्रवार को जिलाधिकारी ने नगर में भ्रमण कर उक्त कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने रामनगर से वाईपास के बीच बूड़े बाबा मंदिर के पास स्थित पुराने पुल पर कराये जा रहे नये पुल के निर्माण कार्य को देखा। बताया गया कि पूर्व में वर्षा ऋतु में पुराने पुल पर पानी आ जाने से यहां के स्थानीय निवासियों का आवागमन बंद हो जाता था, जिससे उन्हें काफी परेशानी होती थी, जिलाधिकारी ने उनकी समस्या का संज्ञान लेकर पुल के जीर्णोद्धार की योजना बनायी और त्वरित गति से उस पर कार्य शुरु कराया। वर्तमान में पुल पर कार्य प्रगति पर है, पुल की लम्बाई 17.5 मी, चौड़ाई 7 मीटर तथा ऊचाई 3 मीटर है, जिसमें पानी के निकास हेतु 3ग3 के 05 बॉक्स बनाये जा रहे हैं, जिससे वर्षा ऋतु में पानी का निकास आसानी से हो सकेगा। पुल का कार्य 30 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य का जायजा लेकर निर्देश दिये कि दिसम्बर माह के अंत तक कार्य पूर्ण करायें इसके अलावा जिलाधिकारी ने नगर क्षेत्र में चल रहे प्राचीन जलस्रोतों के पुनरोद्धार कार्य का भी जायजा लिया, उन्होंने नगर पालिका बालिका इण्टर कॉलेज स्थित प्राचीन बावड़ी एवं मा0 सदर विधायक जी के निवास के पास प्राचीन कुएं का निरीक्षण किया। मौके पर निर्माण कार्य प्रगति पर पाया गया। बताया गया कि जनपद में जिलाधिकारी द्वारा जल संरक्षण एवं प्राचीन जल स्रोतों के पुनर्जीवन हेतु निर्देश दिये गए हैं, जिनके क्रम में जनपद के प्राचीन कुओं एवं बावड़ियों के पुनर्जीवन/पुनरुद्धार का कार्य चल रहा है। नगर पालिका द्वारा नगर क्षेत्र में 29 जल स्रोतों को पुनरोद्धार हेतु चिन्हित किया गया है, जिनमे 26 कुएं व 3 प्राचीन बावड़ियां शामिल है, इनमें से 5 कुओं और 2 बावड़ियों के पुनरुद्धार हेतु नगर पालिका द्वारा टेंडर निकालकर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, जो अगले 10 दिनों में पूर्ण हो जाएगा, इसके बाद शेष जलस्रोतों के पुनरोद्धार का भी टेण्डर कराया जाएगा। *जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराकर शेष जलस्रोतों के सम्बंध में कार्यवाही करें।

मौके पर जिलाधिकारी ने नगर पालिका बालिका इण्टर कॉलेज (रावर स्कूल) चौराहे पर स्थित प्राचीन स्तम्भ को देखा, जिसके पुनरोद्धार हेतु निर्माण कार्य कराया जा रहा है। बताया गया कि पुराने समय में इस स्तम्ब को लैम्प की तरह प्रयोग किया जाता था, इस पर मशाल व दीपक आदि रखकर चौराहे को रोशन किया जाता था, जिलाधिकारी के निर्देश पर इसका पुनरोद्धार कराया जा रहा है, वर्तमान में टाइम्स का कार्य पूर्ण हो चुका है, अगले 02 दिवस में स्तम्भ पर लैम्प लगाया जाएगा।

इसके बाद जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद के पुराने भवन के पास व्याप्त अतिक्रमण को देखा और मौके पर तत्काल प्रभाव से उक्त अतिक्रमण को हटवाया। उन्होंने खुले में रखे हुए ट्रांसफार्मर को कवर कराते हुए पोलार्ड लाइट लगवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण नहीं होना चाहिए, यदि फिर भी अतिक्रमण किया जाएगा तो सख्ती के साथ इसे हटवाकर सम्बंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान नगर पालिका परिषद से जेई आशीष दुरबार व विशाल कुशवाहा मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button